सिख नौजवान सभा मानगो की तरफ से निःशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया

59

जमशेदपुर: सिख नौजवान सभा मानगो की तरफ से मानगो गुरुद्वारा साहब प्रांगण में निःशुल्क चिकित्सा कैंप का आयोजन किया गया जिसमें 145 लोगों कि शारीरिक जांच साकेत हॉस्पिटल के डॉ अश्विनी कुमार जयसवाल (डायबिटोलॉजिस्ट) द्वारा की गई जांच में मुख्य रूप से शुगर, बीपी, कोलस्ट्रोल,थायराइड,ईसीजी, न्यूरोपैथी आदि टेस्ट किए गए | नौजवान सभा द्वारा शारीरिक जागरूकता के साथ-साथ पर्यावरण को बचाने का भी संदेश दिया गया | नौजवान सभा के प्रधान गुरविंदर सिंह सिद्धू ने बताया कि इस कॉविड काल के दौर में लोगों के अंदर अपने सेहत के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एवं अपने आपको फिट रखने के लिए इस कैंप का आयोजन किया गया है साथ ही कहा गया कि मनुष्य को जिस प्रकार बढ़िया जीवन यापन करने के लिए स्वस्थ शरीर की जरूरत है उसी प्रकार स्वस्थ शरीर बनाए रखने के लिए स्वस्थ पर्यावरण की भी जरूरत है जिसके लिए लोगों का जागरूक होना जरूरी है | सभा के उपाध्यक्ष हरप्रीत सिंह सप्पल ने कहा कि जिन लोगों की भी आज जांच की गई है उनकी फुल रिपोर्ट 4 दिनों में दे दी जाएगी | सभा द्वारा आए विशिष्ट अतिथि मानगो गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष भगवान सिंह, साकेत हॉस्पिटल के डॉक्टर अश्विनी कुमार जायसवाल, झारखंड गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, सेंट्रल सिख नौजवान सभा के अध्यक्ष सतवीर सिंह एवं जांच करने आई पूरी टीम को पौधे भेंट करके सम्मानित किया गया | अंत में सभा के चेयरमैन गुरबचन सिंह राजू ने कैंप में आए गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद किया एवं कहा कि आने वाले समय में सिख नौजवान सभा मानगो इसी प्रकार के और भी आयोजन करेगी और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझते हुए पूरी निष्ठा से काम करती रहेगी |कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से सचिव जसप्रीत सिंह, राजू हंसपाल, विंकल सिंह, रवि सिद्धू, प्रितपाल सिंह बाबू, अमृतपाल सिंह,तरणदीप सिंह, हैप्पी, लखबीर सिंह, हर्षदीप सिंह, दीपक, रमन एवं मानगो गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का पूर्ण योगदान रहा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

एक नवंबर को होगा शिक्षक सम्मान समारोह

Mon Oct 18 , 2021
जमशेदपुर :जमशेदपुर में आगामी एक नवंबर को माइकल जॉन सभागार में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन होने जा रहा है, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के मंत्री रामेश्वर उरांव मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे । प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा ये सम्मान समारोह […]

You May Like

फ़िल्मी खबर