
जमशेदपुर :सामाजिक सेवा संघ के अध्यक्ष राजेश सामंत के द्वारा तिलका नगर गदरा में माँ दुर्गा पूजा कमेटी के पंडाल का उद्घघाटन किया गया। उद्घघाटन के अवसर पर ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए राजेश सामंत ने कहा कि बुराई पर अच्छाई की जीत और झूठ पर सच्चाई की जीत का संदेश मा दुर्गा के पूजा से मिलती है ।इसलिए सदा सच्चाई के रास्ते पर चले और अच्छे रास्ते पर चलने का संदेश दिया गया और माता का आशीर्वाद लेकर अच्छे काम करने का संदेश दिया गया, इस अवसर पर राजेश सामंत,बिस्वजीत भगत,भूपति सरदार,राजेश तिवारी ,तेज नारायण यादव,अजय कुमार,रविन्द्र ,उपेन्द्र , दयानन्द ,सुबोध ,आदि,गुलशन ,अमित आदि उपस्थित रहे।
