उप विकास आयुक्त ने “पानी रोको पौधा रोपो” कार्यक्रम का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया शुभारंभ

4

गोलमुरी सह जुगसलाई प्रखंड के बेको पंचायत में गढ्ढा खोदाई कर किसानों को योजना के संबंध में किया मार्गदर्शन

जमशेदपुर : राज्य सरकार से प्राप्त निदेश के आलोक में पूर्वी सिंहभूम जिले में दिनांक 26 जून से 2 जुलाई 2021 तक व्यापक स्तर पर “पानी रोको पौधा रोपो” अभियान का संचालन किया जाना है । इस क्रम में उप विकास आयुक्त श्री परमेश्वर भगत द्वारा आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से “पानी रोको पौधा रोपो” कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया । साथ ही उप विकास आयुक्त द्वारा गोलमुरी सह जुगसलाई प्रखंड अंतर्गत बेको पंचायत के बेको ग्राम में कृषक आशुतोष महतो के जमीन पर गढ्ढा खोदाई कर योजना के संबंध में मौके पर उपस्थित किसानों का मार्गदर्शन किया गया । इस मौके पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि मनरेगा योजना अंतर्गत नीलांबर-पीतांबर जल समृद्धि योजना एवं बिरसा हरित ग्राम योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है । इन योजनाओं को मिशन मोड में क्रियान्वित करने हेतु “पानी रोको पौधा रोपो” अभियान का शुभारंभ किया गया है । उन्होने कहा कि जिलेवासियों को मनरेगा योजनाओं से जोड़कर लाभप्रद रोजगार उपलब्ध कराने के साथ ही गांवों को जल स्वावलंबी बनाने एवं ग्रामीणों की आजीविका सुदृढ़ करने का सार्थक प्रयास है । साथ ही “पानी रोको पौधा रोपो” अभियान भूजल संरक्षण एवं मृदा संरक्षण में भी काफी उपयोगी होंगे । उप विकास आयुक्त द्वारा इस अभियान के तहत बेको पंचायत में गड्ढा खोदाई के मौके पर पी.ओ/ए.पी.ओ डीआरडीए, बीपीओ, जे.ई, ग्राम रोजगार सेवक व अन्य उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पिता बरगद की तरह है,इनके साये तलों मजबूत होती है हमारी जिंदगी

Sat Jun 26 , 2021
पिता बरगद की तरह हैं। इनके साये तले हमारी जिंदगी और भी मजबूत होती है। पिता कोे जीवित रहते हम महसूस नहीं करते कि उनकी क्या जरुरत है। लेकिन पिता के नहीं रहने से लगता है कि कहीं न कहीं हमारी जिंदगी में कमी है। लेकिन पिता के आदर्शों को […]

You May Like

फ़िल्मी खबर