जमशेदपुर :आज शुक्रवार को दोपहर 12 बजे शिव मंदिर कैरेज कलोनी में ब्राह्मण युवा शक्ति संघ के द्वारा कोविड को देखते हुए सादगी पूर्ण तरीके से भगवान परशूराम की पूजा अर्चना की गई साथ ही इस वैश्विक महामारी से उबरने के लिये भगवान श्री परशुराम जी के चरणों मे विशेष पूजा अर्चना की गई और त्रैलोक्य विजय कवच,स्तवराज स्तोत्र ,और मन्त्र कल्पतरू समेत अन्य चमत्कारी मन्त्रो का आह्वान कर इस कोरोना मुक्त अभियान का शुभारंभ किया गया,उक्त अवसर पर संघ के संयोजक श्री कमलेश दुबे ने बताया कि भगवान श्री परशुराम शस्त्र विधा के महान गुरु थे वे आज भी पृथ्वी पर सशरीर मौजूद है। भगवान परशुराम नारी सशक्तीकरण के पक्षधर रहे है , ब्राह्मण युवा शक्ति संघ ने भगवान श्री परशुराम की विशेष पूजा कर शहर में शांति व्यवस्था और खुशहाली के लिए विशेष प्राथना कीया गया,साथ ही भगवान से इस वैश्विक महामारी से निजात पाने के लिये पण्डित ने मंत्रोच्चार के उद्धघोस से माहौल को खुशनुमा कर दिया,और आश्वस्त किया कि जल्द ही इस देश से कोरोना नामक विपदा को समाप्त कर भगवान श्री परशुराम जी अमन और शांति बहाल करेंगे ,
पूजा समाप्ति के उपरांत प्रसाद का आयोजन किया गया था सभी ने प्रसाद ग्रहण कर जय परशूराम की जयकारा लगाई ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री अप्पू तिवारी,अरुण शुक्ला,अभिषेक ओझा,सीपी शुक्ला,सन्तोष जोशी,विजय तिवारी,नीरज दुबे,अंकित ओझा,निखिल तिवारी,सूरज ओझा,दीपक दुबे,अमन तिवारी,अशोक चौबे,सन्तोष दुबे,अशोक उपाध्याय,समेत अन्य मौजूद रहे ।
परशुराम जन्मोत्सव पर त्रैलोक्य विजय कवच,स्तवराज स्तोत्र ,और मन्त्र कल्पतरू जैसे मन्त्रो से कोरोना मुक्ति के लिए विशेष पूजा की गई -संघ
