जमशेदपुर । सिदगोड़ा थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता ।शनिवार की रात सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के चंपई कॉलोनी से निवासी अमिताभ सिंह की सुमो चोरी हुई। इसकी जानकारी पुलिस को दी, पुलिस ने शिकायत के बाद तत्प्रता दिखाते हुए सुमो को खोज निकाला । सूमो ले भागने वाले छह नाबालिग को पकड़ा गया है। हो सके तो पूछताछ के बाद सभी नबालिको को पुलिस बाल सुधार गृह आज भेज सकती है।
चोरी हुई सूमो को एक घंटे में पुलिस ने किया बरामद, चोरी में शामिल 6 नाबालिग
