पीपीएल में जुगसलाई मास्क के 3 चौकों के जवाब में टेल्को रेड पैंथर्स ने 34 चौके और 2 छक्कों से जुटाये 148 रन

3
  • 184 रनों के संग टेल्को रेड पैंथर्स फ़िलहाल स्कोर बोर्ड के शीर्ष पर
  • पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने रक्तदान कर किया पीपीएल का समर्थन
  • बढ़ाया रक्तदाताओं का मनोबल

जमशेदपुर : कोरोना महामारी के दौरान रक्त की क़िल्लत ना हो इसकी चिंता करते नम्या फाउंडेशन के कुणाल षाड़ंगी की पहल पर आयोजित पीपुल प्रीमियर लीग को लगातार जनसमर्थन मिल रहा है। पीपीएल के आयोजन का उद्देश्य सार्थक होते दिख रहा है। लीग मैचों के पांचवें दिन जुगसलाई मास्क और टेल्को रेड पैंथर्स की टीमों के मध्य भिड़ंत हुआ। टेल्को रेड पैंथर्स के कप्तान हृतिक चौबे के नेतृत्व में टीम ने जुगसलाई मास्क के विरुद्ध एकतरफा बढ़त हासिल कर लिया। जुगसलाई मास्क के कप्तान शशांक शेखर और कोच अभिषेक श्रीवास्तव के संयोजन में टीम महज़ 3 यूनिट ही रक्त संकलित करवा पाई। वहीं इसके जवाब में टेल्को रेड पैंथर्स ने टीमवर्क का शानदार प्रदर्शन करते हुए ताबड़तोड़ 34 यूनिट रक्त और 2 यूनिट प्लेटलेट्स डोनेट करवा दिये। इसके साथ ही टीम ने 34 चौके और दो छक्कों की मदद से गुरुवार को अबतक का सर्वाधिक लीग स्कोर 148 बनाया। वहीं टेल्को रेड पैंथर्स कुल 184 रनों के साथ पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर आ गई है। टीआरपी की ओर से गुरुवार को काफ़ी तादाद में युवतियों और नवयुवकों ने उत्साह के साथ पहली बार रक्तदान किया। युवाओं की सोच थी कि वैक्सिनेशन से पूर्व रक्तदान किया जाये ताकि मरीजों को रक्त की कमी से परेशानी ना हो। टेल्को रेड पैंथर्स की ओर से टीम के हेड कोच विवेक प्रसाद, ब्लड कोच विकास स्टीफ़न, मनीष तिवारी, प्रवीण प्रसाद एवं कुमार अजय ने उल्लेखनीय योगदान निभाया। वहीं टीम के शानदार प्रदर्शन के पीछे टीम के मेंटर गौरव कुशवाहा, अंकित आनंद एवं अन्य का विशेष योगदान रहा।
पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने रक्तदान कर किया पीपीएल का समर्थन
आज गुरुवार को टेल्को रेड पैंथर्स के आमंत्रण पर बतौर सरप्राइज गेस्ट पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ने पीपीएल का समर्थन किया। उन्होंने स्वयं रक्तदान कर के पीपुल प्रीमियर लीग के रचनात्मक आयोजन के पीछे के शास्वत सोच को अभिनंदनीय बताया। दिनेश कुमार ने पहली बार रक्तदान करने पहुंचें युवाओं को प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित भी किया। वहीं रक्तदान कर पीपीएल के उद्देश्य को समर्थन देने के लिए दिनेश कुमार को टेल्को रेड पैंथर्स और नम्या फाउंडेशन ने भी सम्मानित किया। इस दौरान विशेष रूप से अधिवक्ता सोमा दास ने भी रक्तदाताओं को सम्मानित किया। मौके पर नम्या फाउंडेशन की ओर से अंकित आनंद, पूर्णन्दू शेखर पात्रा, निखिल शारदा सहित अन्य मौजूद थें।

अबतक के मैचों के अनुसार स्कोर बोर्ड :

1) टेल्को रेड पैंथर्स – 184 रन
2) मानगो टाइगर्स – 132 रन
3) स्टील सिटी वॉरियर्स – 102 रन
4) जुगसलाई मास्क – 64 रन
5) जमशेदपुर किंग्स गोलमुरी – 60 रन
6) सोनारी वॉरियर्स – 54 रन
7) एग्रिको हेल्पिंग हैंड्स – 20 रन
8) बिष्टुपुर रोट्रैक्ट वॉरियर्स – 16 रन
9) परसुडीह 3S – 10 रन
10) माँ रंकिनी कोविड केयर – 04 रन
11) सीएमकेएस आदित्यपुर – 00

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मध्य गदडा पंचायत राहरगोडा में अंडर ग्राउंड पानी का पाइप लाइन के ऊपर 11हजार तार बिछाने के 10 दिन बाद सड़क पर बड़े-बड़े पत्थर ठेकेदार द्वारा सड़क पर छोड़ने से लोगों को हो रही है परेशानी

Thu May 20 , 2021
जमशेदपुर : मध्य गदडा पंचायत राहरगोडा में अंडर ग्राउंड पानी का पाइप लाइन के ऊपर 11हजार तार का केबल बिछाया गया ।बिछाने के 10 दिन बाद सड़क पर बड़े-बड़े पत्थर और मिट्टियां ठेकेदार द्वारा सड़क पर छोड़ कर रखा हुआ है जिसके कारण लोगों को आने जाने में काफी कठिनाइयों […]

You May Like

फ़िल्मी खबर