प्रेमी युगल के तीसरी बार पकड़े जाने के बाद हंगामा, लोगों ने कराई शादी

35

जमशेदपुर : गोमिया के स्वांग स्थित शिव मंदिर में प्रेम प्रसंग में तीसरी बार पकड़े गए प्रेमी युगल की शादी जनप्रतिनिधियों व गांव वालों के समक्ष बीती रात संपन्न हुई. प्रेमी युगल के अलग जाति से होने के कारण युवक के परिजनों द्वारा शादी से इंकार करने पर युवती के घरवालों ने हंगामा कर थाने में मामला दर्ज कराने की बात कही. दोनों पक्षों में काफी देर तक हुई नोकझोक,लेकिन नहीं माने दोनों प्रेमी युगल, शादी करने के जिद में अडे रहे. विरोध के बावजूद प्रेमी युवक ने प्रेमिका का हाथ पकड़ सैकड़ों ग्रामीणों के समक्ष अपने जेब से सिंदूर निकाल प्रेमिका के माथे पर डाला.
बता दें स्वांग की युवती और गोमिया के युवक का प्रेम प्रसंग का सिलसिला स्कूली पढ़ाई के दौरान 2016 में शुरू हुआ था. स्कूल पास आउट होने के बाद भी दोनों के बीच लगातार प्यार परवान चढ़ता रहा. इस दौरान दोनों के छुपकर मिलने का सिलसिला भी जारी था. दोनों को पहले भी दो बार एकसाथ पकड़ा गया था, जिसे सामाजिक लोगों द्वारा आगे से गलती नहीं करने की बात कह मामले को रफा दफा कर दिया गया था. बुधवार को भी, दिन से ही युवती घर से गायब थी, परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन पता नहीं चला. लगातार खोजबीन के दौरान शाम को अपने प्रेमी के साथ गोमिया से पकड़ी गई. दोनो प्रेमी युगल को पकड़कर स्वांग स्थित शिव मंदिर प्रांगण लाया गया,दोनो के परिजन भी पहुंचे. लड़की पक्ष शादी के लिए दबाव बनाया वहीं युवक के घर वाले विरोध करने लगे. इस बीच प्रेमी युगल शादी करने की जिद में दृढ़ता पूर्वक अड़े रहे. हो रहे नोकझोक व बढ़ते दबाव से शादी टलता देख युवती ने प्रेमी के साथ शादी नहीं किए जाने पर अपनी जान देने की बात करने लगी. जनप्रतिनिधि सहित गणमान्य ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. इतने में युवक ने अपने साथ जेब में लेकर आए सिंदूर को निकालकर प्रेमिका के मांग में डाल दिया. सूचना पर पुलिस पहुंची लेकिन पहुंचने से पहले ही दोनों प्रेमी युगल की शादी संपन्न हो चुकी थी.
बीती रात हुई शादी पर प्रेमी युगल का कहना है कि बिना किसी दबाव के दोनों ने अपनी सहमति से शादी की है. युवती का उम्र सर्टिफिकेट में दर्ज जन्म तिथि के अनुसार 18वर्ष 5 महीना है और बालिग है. वहीं ससुराल में मौजूद युवक ने बताया उसका सर्टिफिकेट घर में रखा है वहीं आधार कार्ड कहीं खो गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

किसान कानून के विरोध में साकची गोल चक्कर पर धरना

Thu Dec 17 , 2020
जमशेदपुर : आज साकची गोल चक्कर में झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला समिति एवं यूपीए गठबंधन घटक दल के संयुक्त रूप में किसान विरोधी कानून को लेकर धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसमें सभी लोग किसान के प्रति समर्थन किया और केंद्र सरकार जो किसान जन विरोधी कानून के […]

You May Like

फ़िल्मी खबर