पूर्व सैनिकों का सम्मान और रोजगार है संगठन की प्राथमिकता – तापस मजूमदार

8

जमशेदपुर : पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेडपुर का मुख्य उद्देश्य पूर्व सैनिकों का सम्मान और उनका नियोजन है जिससे उनकी जीवन शैली समाज के साथ गतिमान हो सके। हम सबको मिलकर एक सशक्त सैनिक संगठन बनाना है जिससे सैन्य हितों की रक्षा के साथ साथ उनको स्तरीय रोजगार मिल सके। आज यह बात एग्रिको में आयोजित सैन्य सम्मेलन के दौरान अध्यक्ष तापस मजूमदार ने अपने संबोधन में कहा। कार्यक्रम का आरम्भ भारतमाता के।स्मरण और शहीदों एवं शहीद परिवार को नमन के साथ हुआ। संगठन गीत कुन्दन सिंह ने प्रस्तुत किया।इसके बाद परिचय सत्र गौतम लाल के नेतृत्व में हुआ। सभी नए सदस्य जिन्होंने आज परिषद की सदस्यता ग्रहण की उनका भारतमाता की जय और वन्दे मातरम के घोष के साथ ज़िला के पूर्व अध्यक्ष सार्जेंट पी शंकर ने किया। दी के सिंह टेल्को दी दी मुखर्जी मानगो हवलदार गोपाल कुमार बारीडीह हवलदार मनोज शर्मा सरजामदा नायक रविन्द्र कु पांडे मानगो ने सदस्यता ग्रहण की। परिचय सत्र के बाद गत माह का कार्यक्रम समीक्षा और आय व्यय का विवरण सिद्धनाथ सिंह ने प्रस्तुत किया। आगे के कार्यक्रम किं योजना और नीति पर ज़िला।महामंत्री अनिल कु सिन्हा और संगाठन के वरीय सदस्य दीपक सरकार ने बैठक में रखा।बिमल कु ओझा ने मातृशक्ति को पूर्व सैनिकों की सुविधा के बारे में जानकारी देने का प्रस्ताव रखा। जबकिं इस बैठक में मुख्य रूप से अतिथि के रूप में उपस्थित कारगिल युद्धवीर हवलदार मानिक वरदा ओपरेशन पवन के योद्धा जसबीर सिंह तथा 1971 के युद्धवीर सूबेदार मेजर नील कमल महतो हैं।कार्यक्रम का संचालान संयोजक प्रकाश पटेल ने किया जबकिं संगाठन के अध्यक्ष तापस मजूमदार ने विशेष संबोधन किया। धनन्यवाद ज्ञापन हवलदार सुबोध सिंह ने किया। विजय दिवस के आयोजन, ECHS की मेडिकल व्यवस्था और जिला सैनिक कल्याण कार्यालय चाईबासा के क्रिया कलाप और गतिविधियों पर में आपसी विचार विमर्श किया गया। अंत में भारत माता की जय और पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिंदाबाद के उदघोष के साथ संपन्न हुआ।आज के कार्यक्रम में 105 पूर्व सैनिक उपस्थित रहे जिनमें प्रमुख रूप से वेद प्रकाश सत्येंद्र सिंह गुरमीत सिंह दयानंद विश्वजीत सत्यप्रकाश संजीव कुमार सिंह गोपाल कुमार निर्दोष बिपुल कुमार राजेन्द्र शर्मा पवन कुमार कमल कुमार बी बी सिंह विकाश कुनार संतोष मिश्रा सावना टुडू सुशील श्रीवास्तव सुबोध कुनार रॉकेश पांडे हिरेश निखिल सिन्हा देवेंद्र यादव के एन सिंह भगवान लाल दीपक शर्मा प्रेमनाथ कृष्ना सिंह बी के पांडे आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पंचायत ग्राम पगदा बोड़ाम प्रखंड में एक दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन

Sun Dec 13 , 2020
जमशेदपुर : पंचायत ग्राम पगदा बोड़ाम प्रखंड में एक दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन न्यू आदिवासी कल्याण समिति के द्वारा किया गया । जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र झामुमो के युवा नेता बलदेव भुईयां को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया जिसके लिए उन्होंने पगदा न्यू आदिवासी कल्याण समिति को तहे […]