जमशेदपुर :आज मंगलवार को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व सांसद व कोल्हान के जननेता रहे स्वर्गीय बागुन सम्बरई के पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता माननीय डॉ. अजय कुमार के द्वारा, बोड़ाम प्रखंड के सुसनी पंचायत के शुक्ला गांव में, छऊ नृत्य कलाकारों के बिच ख़ाद्य सामग्री व राशन का वितरण किया गया । यह कार्यक्रम श्री आनन्द बिहारी दुबे व सामंतो कुमार के नेतृत्व में आयोजित किया गया था ।
कोरोना महामारी व लॉकडाउन के कारण बेरोज़गारी से जूझ रहे छऊ नृत्य कलाकार आर्थिक संकट से संघर्ष कर रहे हैं। उनके परिवार का भरन पोशण भी नहीं हो पा रहा है । कठिनाई के इस समय में कांग्रेस पार्टी ने उनके समस्याओं को महसूस करते हुए उन्हें सहयोग व हर सम्भव मद्द पहुंचाने का प्रयास किया । छऊ नृत्य पूरे विष्व में झारखंड के लोक नृत्य के रूप में प्रसिद्ध है एवं सरकार को इन छऊ नृत्य कलाकारों के समस्याओं पर विचार करने की आवश्यकता है ।
डॉ अजय कुमार ने, पटमदा एवं बोड़ाम छेत्र में, विगत कुछ दिनों में कोरोना महामारी के कारण जिन लोगों का मृत्यु हो गया है उनके घर में जाकर परिवार के सदस्यों से मुलाकात की एवं दुःख के इस घड़ी में परिवार के साथ रहते हुए उन्हें हर सम्भव सहयोग करने का आशवासन दिया। इस अवसर में पार्टी के प्रवक्ता अतुल गुप्ता, ओबीसी सेल के कोल्हान प्रभारी धर्मेंद्र सोनकर, जिला सचिव किशन लाल महतो, बोड़ाम प्रखंड अध्यक्ष श्री बलराम महतो, डॉ अजय कुमार विचारमंच के जिला सचिव मनोज महतो, बिजेंद्र पांडेय, अचिन्ता कुमार, जयंत दुत्ता, सुखेन दास, बिस्वादीप मंडल विशेष रूप से उपस्थित रहे ।
पूर्व सांसद व कोल्हान के जननेता रहे स्वर्गीय बागुन सम्बरई के पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. अजय कुमार के द्वारा, बोड़ाम प्रखंड के सुसनी पंचायत के शुक्ला गांव में, छऊ नृत्य कलाकारों के बिच ख़ाद्य सामग्री व राशन का वितरण किया गया
