जमशेदपुर : पूर्व सैनिक सेवा परिषद घाटशिला के शौय चक्र से सम्मानित इंडियन एयरफोर्स के एक्स वारंट ऑफिसर मोहम्मद जावेद ने आमंत्रण किया पूरबी घोष को कारगिल विजय दिवस पर कोरोना योद्धा के सम्मान से सम्मानित करने के लिए।घाटशिला के एस डी ओ सत्यवीर रजक,सिविल सर्जन डॉक्टर ए के लाल और एच सी एल/आई सी सी यूनिट के हेड श्री संजय सिंह के कर कोमल द्वारा लायंस क्लब इंटरनेशनल के जिला ३२२ए के रीजन चेयरपर्सन पूरबी घोष को सम्मानित किया सर्टिफिकेट ऑफ एपीशिएशन दे कर । कोविड 19 में समाज के प्रति उनका योगदान को देखते हुए।शहीद दिलीप बेसरा की मां फुलमोनी हांसदा तथा शहीद गणेश हंसदा के मां श्रीमती कापरा हंसदा को शाल ओड कर पूरबी घोष और सम्मानिया अतिथियों ने सम्मानित किए।सबसे पहले भारत मां की रक्षा करते हुए वलिदान हुए सैनिकों को विजय दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।दो मिनिट मौन धारण किया गया।फिर भारत माता जी जय,वीर सपूत अमर रहे,बंदे मातरम ध्वनि से गूंज उठी।राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किया गयाऔर धन्यवाद ज्ञापन किए मोहम्मद जावेद और पूरे कार्य क्रम की संचालन किए।संत नंद लाल स्मृति विद्या मंदिर के एन सी सी कैडेट तृषा दे ने स्वागत भाषण दिए।सभी सम्मानित अतिथियों का भी शाल ओड कर सम्मानित किया गया।
घाटशिला में पूर्वसैनिक सेवा परिषद ने पूरबी घोष को सम्मानित किया
