जमशेदपुर: परसुडीह थाना अंतर्गत राहरगोडा में चालक बिक्रम सिंह को पुरानी दुश्मनी से पैर में गोलीमार घायल कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि 4 जुलाई को राहरगोड़ा चौक पर पूर्व मुखिया हेमंत खालको एवंबिक्रम ने शराब एक साथ पी।नशे में बिक्रम ने हेमंत खालको को गाली के साथ कॉलर पकड़ा था।जिससे विवाद बढ़ गया।स्थानीय लोग ने बताया और आज बिक्रम पर गोली चलाई गई और गोली पैर में लगी बिक्रम का इलाज टीएमएच अस्पताल में चल रहा है पुलिस घटना की जांच में जुट गई है ।