नये ट्रेन प्रारम्भ होने से आंध्रवासी में संतोष लेकिन ट्रेन की त्रुटियों को दूर करे रेलवे- जम्मी भास्कर

63

जमशेदपुर : जमशेदपुर में दक्षिण भारतीय समाज के लोग टाटा नगर से एर्नाकुलम एक्सप्रेस के प्रारंभ होने से संतोष जताते हुए ट्रेन की खामियों की ओर रेलवे का ध्यान आकृष्ट किया है। आंध्र समाजम के वरिष्ठ नेता एवं आंध्र भक्त श्री राम मंदिरम के उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता जम्मी भास्कर ने कहा कि रेलवे ने टाटा एलेप्पी ट्रेन के बंद करने एवं अर्नाकुलम ट्रेन के चालू करने के पूर्व आंध्र समाज को होने वाली परेशानियों एवं सुविधाओं की ओर ध्यान नही दिया । ट्रेन में व्याप्त खामियों से आंध्र समाज निराश एवं चिंतित है। जम्मी भास्कर ने बताया कि अर्नाकुलम ट्रैन में कई खामियां है,जिससे दक्षिण भारतीय यात्रियों को असुविधा होगी, जिसमे पहला इसके ट्रैन के प्रारंभ करने के समय को लेकर है,ट्रैन सुबह 5.15 बजे प्राम्भ होगी,जिसके लिए हर यात्री को सुबह 3 बजे से ही जाने की तैयारी करनी पड़ेगी,दूसरा ट्रेन के रूट को लेकर है,ट्रेन विशाखापट्नम नही जायगी,जबकि जमशेदपुर के अधिकांश निवासी श्रीकाकुलम,विजयनगरम,विशाखापट्नम एवं राजमेन्द्री में पैतृक आवास के परिवारों से जुड़े है,जहाँ से बराबर आना-जाना लगा रहता है इसके अलावा दक्षिण राज्यो में पढ़ने के लिये छात्र एवं अस्पताल में इलाज के लिये मरीज भी इस ट्रेन का इस्तेमाल करेंगे एवं तीसरा ट्रेन सप्ताह में सिर्फ दो दिन चलेगी,जबकि एलेप्पी सप्ताह में 7 दिन चलती थी,इसमे भी टिकट वेटिंग में रहती थी और चौथा ट्रेन का नाम तो नया दे दिया गया लेकिन ट्रेन के वही कंडम पुराने बोगी लगे है जबकि कई वर्षों से एलेप्पी में भी नये बोगी लगाने की मांग की जा रही थी,जिसे टाटा अर्नाकुलम ट्रेन में भी पूरी नही की गई है। आंध्र समाजम के सभी संगठनों के द्वारा एकजुट होकर बहुत जल्द 5000 हस्ताक्षर किया हुआ माँग पत्र द्रेलवे से यह माँग की जायेगी की अर्नाकुलम ट्रेन में व्याप्त खामियों को अविलंब दूर किया जाय ,ताकि दक्षिण भारतीयों को ट्रैन की समुचित सुविधा मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमित सिंह तोते के बेटे को टेल्को पुलिस ने जेल भेज दिया

Thu Jan 28 , 2021
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स की अधिकृत यूनियन टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमित सिंह तोते के बेटे को टेल्को पुलिस ने जेल भेज दिया है। टेल्को गुरुद्वारा परिसर में 4 नवंबर, 2015 को रौनित उर्फ भुपेंद्र सिंह के साथ मारपीट के मामले में टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष […]

You May Like

फ़िल्मी खबर