
जमशेदपुर : राष्ट्रीय जनता दल का 24 वा स्थापना दिवस खासमहल स्टेशन रोड, जमशेदपुर के राजद कार्यलय में झंडोतोलन और केक काटकर मनाया गया। पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर के जिला अध्यक्ष अम्बिका बनर्जी और मुख्य अतिथि राजद के बरिस्ठ नेता राधे यादव, राजिउलह खान, तनवीर अहमद और कमलेश यादव ने केक काट कर किया। अनाथ_बच्चो को शाम का नाश्ता और रात का खाना खिलाया ।तेल की बढ़ती कीमतों को देखकर साइकिल रैली स्टेशन रोड में निकाली गई , आज की इस कार्यक्रम में संजय यादव, संजय पाठक, सली जावेद,निर्मल घोसाल, अरबिंद ठाकुर, दया शंकर बरनवाल, राकेश दास, सुशांतो मालिक,प्रकास शर्मा,करण मुर्मू, दानिस खान, अफसर, सुरेश सिंह, राज कुमार, संजय, सरोज, बंटी, और राजद के नेतागण मौजूद थे।