1 जनवरी को आंध्रभक्त श्री राम मन्दिरम, बिस्टुपुर में दर्शन, पूजा अर्चना की तैयारी जमशेदपुर: 1 जनवरी को आंध्रभक्त श्री राम मन्दिरम,बिस्टुपुर में दर्शन एवं पूजा अर्चना के लिये हजारो की संख्या में भक्तों के आगमन को ध्यान में रखते हुए कोविड 19 के दिशानिर्देशो के तहत भारी संख्या को व्यवस्थित करने के लिये मंदिर कमिटी ने समुचित व्यवस्था की है। मंदिर कमिटी के प्रवक्ता जम्मी भास्कर ने बताया कि भक्तों के मंदिर के प्रवेश के समय सेनेटाइजर से हाथ साफ करवाकर टेम्परेचर स्कैनर से जाँच की जायेगी, उसके बाद प्रत्येक भक्त के मास्क अनिवार्य होंगे, जिनके पास मास्क नही होंगे उन्हें मास्क उपलब्ध कराई जाएगी।, उसके बाद 6 फीट की दूरी को बनाकर पंक्तिबद्ध भक्तो को दर्शन की अनुमति दी जायेगी। भक्तो के पूजा अर्चना के लिये विशेष व्यवस्था की गई है।नए साल के आगमन के पूर्व ही पूरी मंदिर को पानी से धो कर सफाई किया जा रहा है, मंदिर को प्राकृतिक तौर पर सुंदर बनाने के लिये नए फूल एवं क्रोटन के गमलों को लगा कर सजाया गया है, विशेष तौर पर दो पहिये वाहन, एवं कार के लिये पार्किंग का निर्माण किया गया है, ताकि भक्तो को दर्शन के समय किसी तरह की परेशानी न हो, जिसके लिए आंध्र भक्त श्री राम मंदिर कमिटी प्रतिबद्ध है।
Next Post
सूर्य मंदिर कमेटी ने महापर्व छठ महोत्सव का आय-व्यय किया प्रस्तुत, ध्वनिमत से पारित हुआ प्रस्ताव
Wed Dec 30 , 2020
जमशेदपुर।सूर्य मंदिर कमेटी ने सिदगोड़ा सूर्य मंदिर धाम में सम्पन्न हुए छठ पूजा पर आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया। बुधवार को सूर्य मंदिर कमेटी के अध्यक्ष संजीव सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए बैठक में महापर्व छठ पूजा पर खर्च हुए राशि का सम्पूर्ण विवरण प्रस्तुत किया गया। इस दौरान मंदिर […]
