मुसाबनी प्रखंड अन्तर्गत बेनाशोल पंचायत में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन

3

जमशेदपुर: आज सोमवार मुसाबनी प्रखंड अन्तर्गत बेनाशोल पंचायत में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय विधायक घाटशिला अ0ज0जा0 रामदास सोरेन, प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी, जिला परिषद् बाघराय मार्डी, आदि उपस्थित हुए। शिविर के दौरान माननीय विधायक सोरेन द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को कबंल वितरण किया गया इसके अतिरिक्त फुलो-झानो, पेंशन, आदि का प्रमाण पत्र वितरण किया गया। शिविर को सम्बोधित करते हुए सरकार आप के द्वार कायक्रम में सभी विभाग के पदाधिकारी द्वारा आपके द्वारा मे आकर स्टॉल लगाकर आपकी समस्या को दुर करने का काम करेगे, इसमें आप अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को सम्बंोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा चालाई जा रही सरकार आपके द्वार आप लोगों के लिए है आप की जो भी समस्या है उसका समाधान करने हेतु ही सरकार आप के द्वार पहुंची है। यहां सभी विभाग द्वारा स्टॉल लगाया गया जहां आपकी समस्या का निष्पादन किया जाएगा। आज के शिविर में कुल 278 आन लाईन प्रविष्ट डाटा किया गया जिसमें 124 का निष्पादन किया गया। राशन कार्ड म ें35, कंबल वितरण में 25, मुख्यमंत्री पशुधन योजना में 8, मनरेगा में जॉब कार्ड स्वीकृति में 20, लगान रसीद में 3, मेडिकल जांच में 92 एवं टीकाकरण में 67, विकलांग पेशन में 1, केसीसी में 2 आदि शामिल है। इसके अतिरिक्त अन्य विभाग से आवेदन आये हुए थे जिसका निष्पादन करने हेतु संबंधित पदाधिकारी को सौप दिया गया। इस मौके पर सभी विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन- ग्रामीण एवं 15वें वित्त आयोग से क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा बैठक हुआ

Mon Nov 22 , 2021
जमशेदपुर:उप विकास आयुक्त श्री परमेश्वर भगत द्वारा वर्चुअल माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा0) से संबंधित कार्यों की समीक्षात्मक बैठक की गयी I उप विकास आयुक्त द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सहायक/ कनीय अभियंता एवं प्रखंड समन्वयक/ सोशल मोबलाईजर को NOLB एव LOB के लिए शौचालय का निर्माण 25 नवम्बर […]

You May Like

फ़िल्मी खबर