जमशेदपुर : टेल्को स्थित खड़ंगाझार के सामुदायिक विकास मैदान में श्री बजरंग अखाड़ा कमिटी ने अयोध्या जी में भव्य मंदिर निर्माण के निमित्त संपन्न भूमिपूजन पर हर्ष ज़ाहिर करते हुए दीपोत्सव मनाया। अखाड़ा कमिटी के सदस्यों ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए 2100 दीप प्रज्वलित कर भव्य आतिशबाजी किया। इस दौरान प्रभु श्रीराम के धार्मिक जयघोषों के मध्य शिला और ध्वज पूजन हुआ। मंदिर निर्माण की शुरुआत होने पर रामभक्तों का उत्साह चरम पर है। भक्तों ने हर्षित होकर दीपोत्सव के रूप में खुशियां मनाई। इस दौरान विकास मैदान अखाड़ा कमिटी के राजीव रंजन, पंकज मिश्रा, अशोक स्वामी, अंकित आनंद, विक्की प्रसाद, संतोष कुमार, रविशंकर पांडेय, अजय पाल, पंकज पॉल, रविश कुमार सिंह, विनोद प्रसाद, गणेश तिवारी, सुनील कुमार, पिंटू प्रसाद, अमित कुमार, राजेश कुमार, बापी, संतोष कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे।
Next Post
सीतारामडेरा के कल्याण नगर, छाया नगर, कुम्हारपाड़ा में चल रहा ब्राउन शुगर का कारोबार
Thu Aug 6 , 2020
जमशेदपुर : जमशेदपुर के कई क्षेत्रों में ब्राउन सुगर, गांजा , डेंड्रफ एवम नशे के समानों की बिक्री हो धड़ल्ले से हो रही है।नशेड़ियों ने अपने जाल में छात्रों एवं युवाओं को फांसने का काम भी कर लेते है और उनसे नशा की वस्तु ख़रीदवाते है । नशा का सेवन […]

You May Like
-
2 years ago
बाना पूजन और पताका पूजा के साथ हुई पंचमी पूजन