


मौके ओर झायुमो के जिला अध्यक्ष बबन राय पहुँचे
जमशेदपुर : जमशेदपुर जिला प्रशासन की टीम ने टेल्को के मनीफीट में छापामारी कर सरकारी अनाज की कालाबाजारी का खुलासा किया है। मनीफीट के धोबी लाइन में स्थित जन वितरण प्रणाली की दुकान में सरकारी अनाज के कालाबाजारी का गोरखधंधा किया जा रहा था। पुलिस ने दुकान के एक कर्मचारी संतोष साव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
गुप्त सूचना के आधार पर दंडाधिकारी सविता टोपनो के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने वहां दबिश दी। पुलिस ने मौके से 54 क्विंटल सरकारी चावल को बरामद किया है। जबकि बोरा सिलने में उपयोग आने वाली एक मशीन और एक वाहन को भी जब्त किया गया है। मामले के संबंध में जानकारी देते हुए दंडाधिकारी सविता टोपनो ने बताया कि कालाबाजारी की सूचना मिलने पर स्थानीय मार्केटिंग ऑफिसर के साथ दो दुकानों में छापेमारी की गई है। मौके से भारी मात्रा में सरकारी अनाज बरामद हुआ है। जिस दुकान से चावल बरामद हुआ है वह राजू कुमार साव की है। मौके से राजू कुमार साव फरार है , यह जान वितरण प्रणाली गली में लगभग दो साल से है।
फिलहाल दुकान संचालक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है।