वज्रपात से जागरूक करने के लिए उपायुक्त ने जागरूकता रथ को रवाना किया

4

जमशेदपुर :झारखंड में वज्रपात के कारण हर साल दर्जनों लोग की मौत हो जाती हैं । इसको लेकर राज्य सरकार के निर्देश पर डिजास्टर मैनेजमेंट टीम की पहल पर पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन की ओर से जागरूकता रथ को उपायुक्त सूरज कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । जिले के उपायुक्त सूरज कुमार ने बताया कि इस जागरूकता रथ का उद्देश्य पूर्वी सिंहभूम के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को वज्रपात को लेकर जागरूक करना है । वज्रपात के कारण होने वाली मौतों पर नियंत्रण पाया जा सकेगा । वहीं जिले के उपायुक्त ने बताया कि जिला प्रशासन के अनुरोध के बाद जमशेदपुर सीआईआई द्वारा जिला प्रशासन को ऑक्सीमीटर मुहैया कराया गया है । ऑक्सीजन बैंक का हिस्सा होगा । इन्हें ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए प्रयोग में लाया जाएगा । कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ने में यह काफी कारगर साबित होगा । खासकर सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों के लोगों के इलाज में इसका व्यापक असर पड़ेगा । जब ब्रजपात हो तो लोग घर के बाहर नही जाए और नाही पेड़ के नीचे खड़े हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

टेल्को मंडल के द्वारा बन्गो क्रिष्टि मैदान में मंडल अध्यक्ष हेमंत सिंह की अध्यक्षता में बलिदान दिवस मनाया गया

Wed Jun 23 , 2021
जमशेदपुर : टेल्को मंडल के द्वारा बन्गो क्रिष्टि मैदान में मंडल अध्यक्ष हेमंत सिंह की अध्यक्षता में बलिदान दिवस मनाया गया। हेमंत सिंह ने कहा – एक देश में दो निशान, दो प्रधान, दो विधान नहीं चलेंगे।’के ध्येय की प्राप्ति के लिए अपने प्राणों को न्योछावर कर देने वाले मां […]

You May Like

फ़िल्मी खबर