जमशेदपुर । हम भारतीय अपने देश के प्रति कर्तव्यपरायणता के निर्वाहक व पोषक रहे हैं। 26 जनवरी 2023, भारतीय गणतंत्र के 74वें वर्ष के पावन उत्सव पर टेल्को कॉलोनी स्थित विद्या भारती चिन्मय विद्यालय के प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज को श्रद्धा व सम्मान के साथ गौरवपूर्ण सलामी दी गई। प्राचार्या श्रीमती मीना विल्खू ने विद्यालय के अन्य शिक्षक- शिक्षिकाओं व विद्यार्थियों की उपस्थिति में राष्ट्रगान के साथ ध्वजारोहण किया। अवसर विशेष पर अंतर्सदनीय मार्च पास्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया; जिसमें व्योमा सदन ने प्रथम व वरूणा सदन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। राष्ट्रगीत की मधुर गूंज व विद्यार्थियों के बीच मिष्टान्न वितरण के साथ कार्यक्रम विशेष का समापन हुआ। दिवस विशेष पर सुमंत मूलगाओकर स्टेडियम में होने वाले गणतंत्रोत्सव में विद्या भारती चिन्मय विद्यालय के बच्चों ने कर्चीना प्रदर्शन द्वारा एक आकर्षक व मनोहरी दृश्य उपस्थित किया।वही स्कूल में सरस्वती पूजा का भी आयोजन किया गया।
विद्या भारती चिन्मय विद्यालय में गणतंत्र दिवस एवम सरस्वती पूजा मनाया गया
