झारखंड अकादमिक परिषद के दसवीं का परीक्षा परिणाम जारी, छात्रों के चेहरे खिलखिला उठे

29

जमशेदपुर /रांची। परीक्षा परिणाम को लेकर चर्चा में रहे अब छात्रो का इंतजार हुआ खत्म, आज दोपहर में परीक्षा परिणाम जारी करने से छात्रो के चेहरे खिल खिला उठे । झारखंड अकादमिक परिषद (जैक) दसवीं बोर्ड की परीक्षा का परिणाम जारी किया गया है। 75.01 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। ऑनलाइन रिजल्‍ट जारी किया गया है। प्रथम श्रेणी से 148051 विद्यार्थी सफल रहे। द्वितीय श्रेणी से 124036 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। तृतीय श्रेणी से 16841 छात्र-छात्राएं सफल रहे। वर्ष 2014 के बाद सबसे बेहतर परिणाम इस बार रहा है। दसवीं बोर्ड में 385144 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। शिक्षा मंत्री ने जैक कार्यालय से रिजल्ट जारी किया। परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम जैक की वेबसाइट jacresults.com या jac.jharkhand.gov.in पर देख सकेंगे।

इस बार छात्राओं से ज्‍यादा छात्र सफल रहे। 74.25 फीसद छात्राएं सफल रहीं, वहीं 75.88 फीसद छात्र उत्‍तीर्ण हुए। कुल 137003 छात्र सफल हुए हैं जबकि 151925 छात्राएं उत्‍तीर्ण हुई हैं। इस बार परीक्षा में कुल 387695 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। इसमें 385144 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। कुल 288928 छात्र-छात्राएं इस वर्ष की मैट्रिक की परीक्षा में सफल हुए हैं। पिछले वर्ष 2019 को 70.81 फीसद विद्यार्थी उत्‍तीर्ण हुए थे। इस तरह पिछले साल से इस बार का रिजल्‍ट बेहतर रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

परीक्षाफल से घबराए नही, तनाव हो तो मुस्कान से करें साझा

Wed Jul 8 , 2020
मैट्रिक (JAC) का रिकल्ट जारी, मुस्कान का 24 घंटे निःशुल्क हेल्पलाइन- नम्बर- 8092867918/ 8809328019 जमशेदपुर : मैट्रिक (JAC ) का परीक्षाफल बुधवार को जारी किया है। ऐसे छात्र जो परीक्षफल से संतुष्ट न हो अथवा जिन्हें काम नंबर के चलते तनावग्रसित हो रहें हो संस्था मुस्कान से साझा करें। जीवन […]

You May Like

फ़िल्मी खबर