उपायुक्त- सह- जिला दण्डाधिकारी की अध्यक्षता में भू-अर्जन विभाग से सम्बंधित समीक्षा बैठक

6

जमशेदपुर : उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी सूरज कुमार की अध्यक्षता में NH 33 एवं पथ निर्माण विभाग के विभिन्न परियोजना अन्तर्गत जिला भू अर्जन कार्यालय द्वारा किये जा रहे भू अर्जन कार्य की प्रगति हेतु समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में जिला अन्तर्गत चल रहे भू अर्जन कार्य पर विस्तार से चर्चा की गई एवं अर्जनाधिन भूमि जिसमें एनएच 33, पिताजुड़ी से गुडाबान्दा पथ, कोवाली से लईलमघाटी तक पथ निर्माण, गुडा जियान धालभूमगढ़ पथ, बॉस्दा से पथरा पथ व कोवाली से डुमरिया पथ के प्रभावित रैयतों से प्राप्त आवेदनों की भी समीक्षा की गई। साथ ही मुस्तवा प्लॉट(सर्वे के समय मे जिस जमीन का कोई दावेदार सामने नहीं आते) को चिन्हित करने के लिए सम्बन्धित अंचल अधिकारी को सूची उपलब्ध कराने का निर्देश जिला भू अर्जन पदाधिकारी को दिया गया । विवादित जमीन के संबंध में समयबद्ध तरीके से आपस में समन्वय स्थापित करते हुए समाधान का निर्देश दिया गया। वंशावली सत्यापन का कार्य किस अंचल में कितना लंबित है इसकी साप्ताहिक समीक्षा का भी निर्देश दिया गया। बैठक में उपस्थित अन्य सम्बन्धित विभाग के प्रतिनिधियों को भी अपने स्तर से प्रभावित रैयतों से मुआवजा हेतु आवेदन प्राप्त करने का निदेश दिया गया है ताकि संबंधित रैयतों को शीघ्र मुआवजा भुगतान किया जा सके। बैठक में अपर उपायुक्त श्री प्रदीप प्रसाद, जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्री रविन्द्र गगरई, NH 33 के प्रतिनिधि, पथ निर्माण विभाग के कनीय अभियंता एवं सहायक अभियंता तथा अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

श्री श्री शिव काली मंदिर माँ दुर्गा पूजा कमिटी राहरगोडा का मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम माँ दुर्गा के आशीर्वाद से सही सलामत संपन्न हुआ

Sat Oct 16 , 2021
जमशेदपुर:श्री श्री शिव काली मंदिर माँ दुर्गा पूजा कमिटी राहरगोडा का मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम माँ दुर्गा के आशीर्वाद से सही सलामत संपन्न हुआ, विसर्जन के पश्चात पूजा कमेटी के द्वारा कमेटी में सबसे ज्यादा सक्रिय भूमिका निभाने वाले 33 सक्रिय सदस्य तुषार सिंह, शुभम सिंह,सोनू श्रीवास्तव,रंजीत राज,राज चौधरी,हर्ष श्रीवास्तव, सूरज […]

You May Like

फ़िल्मी खबर