रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर का मेगा फ्रूट ट्री प्लांटेशन ड्राइव, जिसमें 50000 फलदार वृक्ष लगाने का लक्ष्य

83

जमशेदपुर : रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर का मेगा फ्रूट ट्री प्लांटेशन ड्राइव जिसमें 50000 फलदार वृक्ष लगाने का लक्ष्य है, की शुरुआत आज बलिदुमा गाँव, धालभूमगढ़ से हुआ जहां श्री कुणाल सारंगी (बहरागोड़ा के पूर्व विधायक एवं बीजेपी के प्रवक्ता) और ग्राम मुखिया श्रीमति मंजु मुर्मू ने वृक्षारोपण करके किया। अन्य 3 गाँवों, जामडोल, डामरा और कांतबोनी में भी इस अभियान के तहत वृक्षारोपण किया जायेगा।
इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर के निम्नलिखित रोटेरियन ने भी अपना सहयोग दिया :
प्रेसिडेंट रोटेरियन डीएन जेना
पीडीजी रोनाल्ड डीकोस्टा
पीपी ज्ञान तनेजा
पीई मधुमिता संतरा
पर्यावरण समिति के अध्यक्ष रोटेरियन वी वैद्यनाथन, रोटेरियन राजीव अग्रवाल
रोटेरियन मनीष कुमार और रोटेरियन आदित्य मिश्रा।
आज 400 पौधों का वितरण किया गया।
ज्ञात हो कि यह रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर के तरफ से 50000 पेड़ लगाने की एक मेगा परियोजना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार में एनडीए को बहुमत, नीतीश कुमार होंगे मुख्यमंत्री

Wed Nov 11 , 2020
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के 243 सीटों के नतीजे  सामने आ गए हैं। अबतक जीती हुई घोषित सीटों में से एनडीए को 125, महागठबंधन को 110 और एआइएमआइएम, बसपा व दूसरे दलों को 8 सीटें मिली है। इस तरह एनडीए नेे बहुमत हासिल कर लिया है। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री […]

You May Like

फ़िल्मी खबर