रघुनाथ पांडे के नेतृत्व में बिष्टुपुर पोस्टल पार्क में एक विशाल प्रदर्शन का आयोजन किया गया

4

जमशेदपुर : जमशेदपुर में इंटक सहित स्वतंत्र फेडरेशनों एवं मजदूर संगठनों के संयुक्त मंच के आह्वान पर राष्ट्र विरोध दिवस के अवसर पर इंटक के राष्ट्रीय सचिव एवं जुस्को श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडे के नेतृत्व में बिष्टुपुर पोस्टल पार्क में एक विशाल प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इसके तहत केंद्र सरकार के श्रम विरोधी नीति,चार श्रम कोड को निरस्त करना,बिजली बिल 2020 पर रोक लगाना,सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, प्राकृतिक संसाधनों के निजीकरण के साथ-साथ इंशुरेंस कंपनी,एयरपोर्ट,हाईवे आदि जैसे सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण पर रोक लगाने के मांग के साथ साथ सभी गरीब श्रमिकों के परिवारों को आय एवं भोजन सहायता सुनिश्चित करने के लिए मजदूरों ने जोरदार आवाजें बुलंद की। इस अवसर पर श्रमिक नेता श्री रघुनाथ पांडे ने कहा कि केंद्र सरकार पूरी तरह से मजदूर का सर्वनाश करने पर तुल गई है और हर तरह से उसे दबाना चाह रही है। जिसे की श्रमिक संगठन कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि यदि सरकार इसके समाधान के लिए ठोस कदम उठाने में असमर्थ रहती है तो जोरदार आंदोलन कर केंद्र सरकार को मजबूर किया जाएगा। इस प्रदर्शन में वी डी गोपाल,सीडीएस कृष्णा,अरूण कुमार सिंह,अमरनाथ तिवारी कमल किशोर अग्रवाल,युथ इंटक के राष्ट्रीय सचिव #राकेश साहू रईस अफरीदी,ई सतीश कुमार,त्रिवेणी प्रसाद,परशुराम मिश्रा,एम ए रहमान,शिव लखन सिंह,अमर कुमार मिश्रा,महेश दुबे,बलदेव सिंह और प्रवीण कुमार राय आदि के साथ सैकड़ों की संख्या में मजदूर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

समाजिक सेवा संघ के द्वारा बनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन

Thu Feb 4 , 2021
जमशेदपुर : समाजिक सेवा संघ के द्वारा बनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन सेवा संघ के संयोजक राजेश सामंत के नेतृत्व में मध्य गदरा पंचायत राहरगोरा डैम में महिला समितियों के साथ किया गया।इस कार्यक्रम मे महिला सशक्तिकरण को लेकर बातचीत की गई और महिलाओं का ग्रुप बनाए हुए महिलाओं […]

You May Like

फ़िल्मी खबर