उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन को लेकर पदाधिकारियों के साथ बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

2

गोपाल मैदान, बिष्टुपुर में होगा जिला स्तरीय मुख्य समारोह, कोविड-19 के नियमों का अनुपालन करते हुए मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस

कोविड-19 के मद्देनजर विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकालने की अनुमति नहीं, परेड में शामिल होंगी 7 टुकड़ियां, 8 झांकी

जमशेदपुर : जमशेदपुर के उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी सूरज कुमार की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह के आयोजन हेतु एक बैठक का आयोजन किया गया। उपायुक्त द्वारा बताया गया कि जिला स्तरीय मुख्य समारोह का आयोजन गोपाल मैदान, बिष्टुपुर में होगा। समारोह में कोरोना संक्रमण के मद्दनेजर कोविड-19 के नियमों का सख्त अनुपालन करने का निर्देश उपायुक्त द्वारा दिया गया। उन्होने कहा कि समारोह में शामिल होने वाले सभी लोग अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे । उपायुक्त द्वारा गोपाल मैदान के मुख्य द्वार पर सौनिटाइजर की उपलब्धता तथा मैदान में विभिन्न स्थानों पर भी सैनिटाइजर रखने का निदेश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया। उपायुक्त ने जिला स्तरीय मुख्य समारोह तथा सभी सरकारी कार्यालयों में खादी के कपड़े का राष्ट्रीय ध्वज का उपयोग करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि समारोह की भव्यता बनाते हुए मुख्य समारोह आयोजित किया जाएगा। वहीं राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने वालों के ऊपर Flag Code of India 2002 के तहत कार्रवाई की बात उपायुक्त द्वारा कही गई।

वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ एम तमिल वणन द्वारा परेड में शामिल हो रही सभी टुकड़ियों को निर्धारित समय पर उपस्थित रहने तथा कोविड-19 के नियमों का अनुपालन करते हुए परेड का रिहर्सल करने का निर्देश दिया गया। एसएसपी द्वारा गणतंत्र दिवस के दिन विधि व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था के सफल संधारण हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित किया गया।

गणतंत्र दिवस समारोह के परेड में इस वर्ष 7 टुकड़ियां शामिल होंगी जिसमें 1 प्लाटून जैप6, 1 प्लाटून एनसीसी, 1 प्लाटून स्कॉट &गाइड, 3 प्लाटून जिला पुलिस बल तथा 1 प्लाटून जिला गृह रक्षक बल शामिल है। परेड में शामिल टुकड़ियों का पूर्वाभ्यास 20, 21, 22, 23 एवं 24 जनवरी को होगा। 24 जनवरी को ही परेड का फुल ड्रेस रिहर्सल गोपाल मैदान में किया जाएगा जिसका निरीक्षण उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी एवं वरीय आरक्षी अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा।

मुख्य समारोह में कुल 8 झांकी शामिल होंगे जिनमें जिला कृषि विभाग/पशुपालन/मत्स्य/गव्य का 1, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग 1, स्वास्थ्य विभाग 1, सिविल डिफेंस 1, पुलिस विभाग/सड़क सुरक्षा से 1, टाटा स्टील/टाटा मोटर्स से 1 आदि झांकी शामिल होंगे।

उपायुक्त द्वारा जिला प्रशासन के सभी पदाधिकारियों को सेरेमोनियल ड्रेस तथा पुरस्कार वितरण को देखते हुए गलव्स पहनने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में सिर्फ कक्षा 11वीं व 12वीं के बच्चो को ही बैंड में शामिल करने का निर्देश दिया गया। सिविल सर्जन को मुख्य समारोह स्थल पर एंबुलेंस की व्यवस्था करने एवं अग्निशमन दस्ता की व्यवस्था करने की जिम्मेवारी अग्निशामक पदाधिकारी को दी गई।

गोपाल मैदान में मुख्य समारोह के आयोजन संबंधी तैयारियों के लिए आयोजन समिति गठित की गई। समिति में उप-विकास आयुक्त, अपर जिला दंडाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी नजारत उप समाहर्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, महाप्रबंधक जमशेदपुर टाउन सर्विसेज जुस्को, पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था, पुलिस उपाधीक्षक यातायात, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय 1 को मुख्य रूप से शामिल किया गया।
बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम, अपर उपायुक्त, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी, विशेष पदाधिकारी जमशेदपुर अक्षेस, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, जुस्को/टाटा कंपनी के प्रतिनिधि, एलडीएम सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने मैट्रिकोत्तर छात्रवृत्ति की राशि 6 गुना बढ़ाने पर मोदी सरकार का जताया आभार

Mon Jan 4 , 2021
• मोदी सरकार की छात्रवृत्ति योजना से 4 करोड़ अनुसूचित जाति के छात्रों को होगा फायदा: गुंजन यादव जमशेदपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने देश के अनुसूचित जाति वर्ग के छात्र-छात्राओं को बहुत बड़ा तोहफा दिया है। अनुसूचित वर्ग के उत्थान को लेकर […]

You May Like

फ़िल्मी खबर