बिस्टुपुर राम मंदिर में सावन के हर सोमवार रुद्राभिषेकम होगी ,ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था रहेगी

286
  • सावन की महत्ता को देखते हुए प्रशासन सिर्फ सोमवार को सुबह 5 बजे से 12 बजे तक भक्तो को जल चढ़ाने की छूट देने पर विचार करे

जमशेदपुर : बिस्टुपुर मेन रोड स्थित आंध्र भक्त श्री राम मंदिर में प्रत्येक वर्ष की तरह सावन के पहले सोमवार 26 जुलाई को शिव मंदिर में रुद्राभिषेकन पंडित संतोष कुमार,पंडित शेषाद्रि, पंडित कोंडामचारुलु द्वारा पूजा अर्चना की जायेगी। मंदिर के अध्यक्ष श्री बी डी गोपाल कृष्णा,महासचिव श्री दुर्गा प्रसाद शर्मा एवं उपाध्यक्ष श्री वाई श्रीनिवास ने बताया कि सरकार के कोविड 19 के निर्देशों के कारण मंदिर में भक्तो को दर्शन कि इजाजत नही होगी। भक्तगण प्रत्येक सोमवार 26 जुलाई, 2 अगस्त,9 अगस्त,16 अगस्त,23 अगस्त के रुद्राभिषेकम के लिये अपना नाम एवं गोत्र मंदिर कार्यालय में फोन नंबर 0657- 2321407 पर दर्ज करा सकते है। जिससे भक्तों के नाम गोत्र से रुद्राभिषेकम किया जायेगा, जिसे सोशल मीडिया फ़ेसबुक द्वारा ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था की जा रही है, भक्तगण घर मे बैठकर सावन में शिव भगवान का दर्शन कर सकते है।
आंध्र भक्त श्री राम मंदिर कमिटी के उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता जम्मी भास्कर ने कहा कि सावन में शिव मंदिर में जलाभिषेक के महत्ता को देखते हुए सरकार को सप्ताह में एक दिन सोमवार को भक्तो को कोविड नियमो के सभी निर्देशो को जारी करते हुए सिर्फ सोमवार को सुबह 5 बजे से 12 बजे तक मंदिर में शिवलिंग पर जल चढ़ाने
की छूट देने पर विचार करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

श्रावण मास की पहली सोमवारी को शिवालयों में उमड़ी भीड़

Mon Jul 26 , 2021
जमशेदपुर। श्रावण मास की पहली सोमवारी के मौके पर आज शहर के शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने भगवान शिवलिंग पर जल चढ़ाएं। हालांकि कोरोना की वजह से लोग सतर्क रहे। लेकिन मंदिरों में रुक रुक कर भक्तों की भीड़ आती रही।

You May Like

फ़िल्मी खबर