जमशेदपुर : सदर अस्पताल खासमहल जमशेदपुर में मरीजों की शिकायत के अनुसार मरीजों को कैंटीन के संचालक के द्वारा बाहर के झोपड़ी नुमा होटल से खाना लाकर खिलाया जा रहा है कोविड जैसे महामारी के समय में बाहर के होटल से खाना लाकर खिलाने के कारण मरीजों को अन्य तरह की बीमारी फैलने की आशंका है कोई भी खाना हॉस्पिटल में खिलाने से पहले उसकी शुद्धता की जांच की जाती है खाना की शुद्धता है या नहीं उसकी जांच भी नहीं की जाती है और मरीजों को खिलाया जा रहा है हम लोग सामाजिक सेवा संघ का प्रतिनिधिमंडल एक लिखित आवेदन के आधार पर सिविल सर्जन जमशेदपुर A K LAL से मांग करते हैं की होटल से लाकर खाना खिला रहे कैंटीन के संचालक के ऊपर उचित कार्रवाई करने की कृपा की जाए और केंटीन के आड़ में हो रहे घोटाले को बंद किया जाय,सिविल सर्जन ने कहा कि कैंटीन संचालक के ऊपर उचित कार्रवाई की जाएगी और कैंटीन में शुद्ध खाना बनाकर मरीजों को देने का आश्वासन दिया।जिसमें राजेश सामंत,सोनू श्रीवास्तव,मोहन भगत,बहादुर शर्मा,मंगल शर्मा, छोटे सरदार आदि उपस्थित रहे
सदर अस्पताल खासमहल जमशेदपुर में मरीजों की शिकायत – झोपड़ीनुमा होटल से खाना लाकर खिलाया जा रहा
