सदर अस्पताल खासमहल जमशेदपुर में मरीजों की शिकायत – झोपड़ीनुमा होटल से खाना लाकर खिलाया जा रहा

6

जमशेदपुर : सदर अस्पताल खासमहल जमशेदपुर में मरीजों की शिकायत के अनुसार मरीजों को कैंटीन के संचालक के द्वारा बाहर के झोपड़ी नुमा होटल से खाना लाकर खिलाया जा रहा है कोविड जैसे महामारी के समय में बाहर के होटल से खाना लाकर खिलाने के कारण मरीजों को अन्य तरह की बीमारी फैलने की आशंका है कोई भी खाना हॉस्पिटल में खिलाने से पहले उसकी शुद्धता की जांच की जाती है खाना की शुद्धता है या नहीं उसकी जांच भी नहीं की जाती है और मरीजों को खिलाया जा रहा है हम लोग सामाजिक सेवा संघ का प्रतिनिधिमंडल एक लिखित आवेदन के आधार पर सिविल सर्जन जमशेदपुर A K LAL से मांग करते हैं की होटल से लाकर खाना खिला रहे कैंटीन के संचालक के ऊपर उचित कार्रवाई करने की कृपा की जाए और केंटीन के आड़ में हो रहे घोटाले को बंद किया जाय,सिविल सर्जन ने कहा कि कैंटीन संचालक के ऊपर उचित कार्रवाई की जाएगी और कैंटीन में शुद्ध खाना बनाकर मरीजों को देने का आश्वासन दिया।जिसमें राजेश सामंत,सोनू श्रीवास्तव,मोहन भगत,बहादुर शर्मा,मंगल शर्मा, छोटे सरदार आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पोस्टर पॉलिटक्स पर भाजपा ने दी कांग्रेस को नसीहत, अपने दल के तनातनी में भाजपा कार्यकर्ताओं को ना लाएं

Fri Jun 11 , 2021
पोस्टर के सहारे अजय कुमार कर रहे पब्लिसिटी स्टंट, खोई राजनीतिक जमीन तलाशने में लगा रहे अनर्गल आरोप -गूँजन यादव जमशेदपुर: भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस नेता डॉ अजय कुमार के शहर में लगाये गए पोस्टर हटाने के मामले में भाजपा कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाने व शिकायत करने को हास्यास्पद […]

Breaking News