समाजिक सेवा संघ और जेएमएम नेताओं का प्रतिनिधिमंडल ट्राफिक डीएसपी बबन सिंह से मुलाकात की

307

जमशेदपुर :समाजिक सेवा संघ और जेएमएम नेताओं का प्रतिनिधिमंडल टेल्को साउथगेट में हेलमेट मास्क पहने रहने के बावजूद चेकिंग के दौरान हो रही परेशानियों को लेकर ट्राफिक डीएसपी बबन सिंह से मुलाकात किया,मुलाकात कर कहा गया कि साउथ गेट चेकिंग पॉइंट से सामने जेम्को में पानी भरने के लिए ग्रामीणों का रोजाना आना जाना होता है साथ ही ड्यूटी के लिए भी और हॉस्पिटल के लिए भी ग्रामीणों का आना जाना होता है उसी क्रम में साउथगेट में चेकिंग के दौरान हेलमेट और मास्क पहने रहने के बावजूद बेवजह रोक कर समय को बर्बाद किया जाता है । किसी ना किसी बहाने से पब्लिक को परेशान किया जाता है समाजिक सेवा संघ और जेएमएम नेताओं का प्रतिनिधिमंडल ट्रैफिक डीएसपी से मांग करती है कि चेकिंग पॉइंट को अन्ना चौक में ले जाया जाए और पानी भरने वाले पॉइंट से आगे शिफ्ट किया जाए,डीएसपी साहब ने चेकिंग पॉइंट को शिफ्ट करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में जेएमएम झारखंड आंदोलनकारी नेता सपन करवा जी, समाजिक सेवा संघ संयोजक राजेश सामंत, उप मुखिया बिरजू पात्रों, सोनू श्रीवास्तव,किशनो हेम्ब्रम, आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आदर्श रोडवेज में ट्रेलर चालक उमेश झा का टाटा रायसेन परिसर में निधन, मुआवजे की मांग

Fri Jul 16 , 2021
जमशेदपुर: टाटा रायसेन में गुरुवार में चालक उमेश झा जो आदर्श रोडवेज में ट्रेलर चालक थे।उनके परिवार को उचित मुआवजा के लिए आज शुक्रवार को टाटा रायसेन के में गेट को स्थानीय एवम राजनीतिक दल के माध्यकाम से गेट को जाम किया गया । इनका शव एमजीएम अस्पताल में रखा […]

You May Like

फ़िल्मी खबर