न थक रहा है,ना रुक रहा समाज व देश के लिए सेवाएं प्रदान कर रहा टीम सघंर्ष परिवार

2

जमशेदपुर :आज बुधवार 12 मई को इंटरनेशनल नर्सेज डे के पावन अवसर पर,लॉकडाउन से 412 वा दिन एवं अनलॉक 5 में,टीम सघंर्ष एवं दी मिलानी के कर्मठ सह कोरोना योद्धा मनिंदर सिंह उर्फ विक्की ने 25 बार रक्तदान के साथ-साथ आज पहली बार सिंगल डोनर प्लेटलेट्स यानी एस.डी.पी रक्तदान कर दिया मानवता का परिचय.दिन भर के व्यस्त कार्यक्रमों में टीम सघंर्ष परिवार के पास जैसे ही इसकी सूचना आई,त्वरित कार्रवाई करते हुए । जमशेदपुर ब्लड बैंक.पहली बार मनिंदर सिंह जी द्वारा एस.डी.पी.रक्तदान करने हेतु एवं उनके अतुलनीय कार्यों के चलते एवं उनके जज्बे को सलाम करते हुए उन्हें टीम सघंर्ष परिवार की ओर से उच्च गुणवत्ता वाला टीम सघंर्ष के द्वारा स्वनिर्मित फैशनेबल मास्क एवं जमशेदपुर ब्लड बैंक के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

झारखंड में 27 मई तक लॉक डाउन की अवधि बढ़ा दी गई

Wed May 12 , 2021
जमशेदपुर: झारखंड में 27 मार्च तक लॉक डाउन की अवधि बढ़ा दी गई है, जिसे स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का नाम दिया गया है। इसके तहत 13 मई से 27 मई तक के लिए लॉकडाउन बरकरार रखा गया है।राज्य में चलने वाले वाहनों बसों, भारी वाहनों, (टेंपू को छोड़कर) कम भारी […]

You May Like

फ़िल्मी खबर