सरयू राय ने सारंडा में अवैध खनन का लगाया आरोप, सीएम को दी जांच की चुनौती

4

रांची : पूर्व खाद्य मंत्री और वर्तमान विधायक सरयू राय ने एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि सारंडा में एक कंपनी ने अवैध रूप से लौह अयस्‍क का खनन किया था। यह सब त‍ब के खान सचिव और खान मंत्री की जानकारी में हो रहा था। लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। सरयू राय ने यह जानकारी एक ट्वीट के माध्‍यम से दी है। उन्‍होंने अपने ट्वीट में कहा है कि क्‍या मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन इस पर कार्रवाई करेंगे। सरयू राय ने कहा है कि एक अप्रैल 2017 से 31 दिसंबर 2017 तक सारंडा में एक कंपनी ने लौह अयस्‍का का अवैध खनन किया। यह सब तत्‍का‍लीन खान सचिव और खान मंत्री की जानकारी में हो रहा था। उस समय इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। अवैध खनन चलता रहा। उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन से सवाल करते हुए कहा कि क्‍या हेमंत सोरेन जो राज्‍य के मुख्‍यमंत्री के साथ खान मंत्री भी हैं, इस पर कार्रवाई करना चाहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

टेल्को भाजपा मंडल ने जोरदार स्वागत किया कुणाल षडंगी और अभय सिंह का

Sun Jul 5 , 2020
जमशेदपुर : भाजपा टेल्को मंडल अध्यक्ष पप्पू मिश्रा के द्वारा टेल्को बरुआ कैंटीन चौक पर झारखंड प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दीपक प्रकाश के नेतृत्व में नई प्रदेश कमिटी के गठन किया गया है इसमें मनोनीत नई प्रदेश कमिटी में पूर्वी सिंहभूम जिले के युवा हृदय सम्राट व प्रखर वक्ता कुणाल […]

You May Like

फ़िल्मी खबर