टाटा स्टील व जुस्को के अधिकारियों को सरयू राय ने फटकारा

6


बिरसानगर मोहरदा जलापूर्ति का समझौता किया है, जुस्को पानी घर-घर पहुंचाये, बहानेबाजी नही ,
सरयू ने कहा-लम्हों ने खता की, सदियों ने सजा पायी, इलाके से खटाल हटाने की बात कहीं तो सरयू राय ने कहा-टाटा स्टील के क्वार्टरों में है खटाल, पहले उसको हटाये ।

जमशेदपुर : जमशेदपुर पूर्वी के विधायक और पूर्व मंत्री सरयू राय ने टाटा स्टील और जुस्को (अब टाटा स्टील यूटिलिटीज इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी) के अधिकारियों की फटकार लगायी है. मंगलवार को जमशेदपुर के सर्किट हाऊस में आहूत हाई वोल्टेज मीटिंग में खुद सरयू राय मौजूद थे. इसके अलावा उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, जुस्को के एमडी तरुण डागा समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद थे. इस दौरान बिरसानगर के मोहरदा जलापूर्ति योजना के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी.

इसके अलावा साफ-सफाई पर चर्चा की गयी. इस दौरान बिरसानगर मोहरदा जलापूर्ति योजना पर विस्तार से चर्चा की गयी. सरयू राय को यह बताया गया कि 2017 में ही मोहरदा जलापूर्ति योजना जुस्को को एक समझौता के तहत दे दिया गया था. इसमें 60 फीसदी जुस्को और सरकार को 60 फीसदी खर्च किया जाना है. इस पर अब समझौता होने पर जुस्को ने कहा कि पानी का दर बढ़ाने की जरूरत है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

एक लाख का इनामी नक्सली सुभाष मुंडा को फुलीजोहर गालूडीह से गिरफ्तार किया गया

Tue Jul 7 , 2020
घाटशिला: एएसपी (ऑपरेशन) गुलशन तिर्की और एसडीपीओ राज कुमार मेहता के नेतृत्व में बड़ी कामयाबी पुलिस को मिली है।एक लाख का इनामी नक्सली सुभाष मुंडा को फुलीजोहर गालूडीह से गिरफ्तार किया है।

You May Like

फ़िल्मी खबर