जमशेदपुर /देवघर : भगवान शिव को सबसे प्रिय सावन का पवित्र महीना सोमवार से शुरू हो गया है। इस बार सावन में कुल 5 सोमवारी है। अंतिम सोमवारी, 3 अगस्त को पूर्णिमा के साथ ही समापन हो जाएगा । कोरोना महामारी के वजह से लगा लॉकडाउन होने की वजह से इस बार मंदिरों में सामूहिक पूजा नहीं हो रही है। इसकी वजह से भक्त निराश है। हालांकि वे अपने घरों में भोले भंडारी का जलाभिषेक कर रहे हैं। लेकिन मंदिरों के बंद होने के बीच भक्तों ने भगवान शिव को याद करने के लिए सोशल मीडिया पर ट्रेंड चला दिया है। ट्वीटर पर हर हर महादेव ट्रेन इस समय पहले स्थान पर है।

हजारों व्यूवर्स इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और अपने पुराने सावन के अनुभव को याद कर वीडियो वह फोटो शेयर कर रहे हैं। इसके साथ ही बड़े मंदिरों में ऑनलाइन पूजा की वीडियो भी शेयर किए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर इसके जरिए लोग महादेव के दर्शन एक दूसरे को करार हैं। इसमें केदारनाथ से लेकर पशुपतिनाथ व काशी विश्वनाथ से लेकर बाबा बैजनाथ धाम के फोटो और वीडियो शेयर किए जा रहे हैं। इसके साथ ही ट्विटर पर सावन नाम से भी एक ट्रेंड चल रहा है जो इस समय तीसरे नंबर पर है। इसमें सावन की यादों को सजाएं तस्वीरें और वीडियो शेयर किये जा रहे हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर आज भगवान शिव के भक्त ही छाए हुए हैं। इसके जरिए वे बता रहे हैं कि मंदिर भले ही बंद है लेकिन भगवान शिव उनके दिलों में हैं।
इधर सावन के पहले दिन सोमवार को शहर के प्रसिद्ध मंदिरों, शिवालय के दरवाजे भक्तों के लिए बंद रहे। लोग मंदिरों के बाहर ही पूजा अर्चना कर भगवान से आशीर्वाद मांग कर संतुष्टि जताई। टेल्को के भुवनेश्वरी मंदिर, टीनप्लेट काली मंदिर समेत कई मंदिर है जो बंद रहे हैं। वही टेल्को राम मंदिर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पूजा अर्चना की गई। टेल्को के लक्ष्मीनगर के हनुमान मंदिर में पाइप के जरिए शिवलिंग पर जलाभिषेक किया गया। कंही कंही मंदिर बंद तो कंही गेट के बाहर हो रहे पूजा करते रहें।