स्वतंत्रता संग्राम : झारखंड के प्रमुख आंदोलन’ विषय पर पीआईबी-एफओबी का वेबिनार आज

15
  • आजादी का अमृत महोत्सव के तहत देशभर में हो रहा समारोहों का आयोजन

रांची/जमशेदपुर । देश की आजादी के 75 साल के अवसर पर पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी कड़ी के तहत सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा आइकॉनिक वीक के तहत सप्ताह भर (23 से 29 अगस्त 2021) विभिन्न समारोहों का आयोजन किया जा रहा है। इन समारोहों में देश की आजादी के लिए कुर्बानी देने वाले गुमनाम नायकों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है साथ ही साथ आजादी के 75 सालों में देश ने कितनी तरक्की की और आने वाले 25 वर्षों की रूपरेखा क्या होगी, इसका भी खाका तैयार किया जा रहा है।
इसी क्रम में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पत्र सूचना कार्यालय, रीजनल आउटरीच ब्यूरो, रांची एवं फील्ड आउटरीच ब्यूरो, डालटनगंज के द्वारा 27 अगस्त को अपराह्न 12:30 बजे से ‘स्वतंत्रता संग्राम : झारखंड के प्रमुख आंदोलन’ विषय पर ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया जाएगा। वेबिनार की अध्यक्षता प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो/रीजनल आउटरीच ब्यूरो, रांची के अपर महानिदेशक श्री अरिमर्दन सिंह करेंगे। इस वेबिनार को सम्मानित वक्ता के तौर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, पलामू प्रमंडल के उप निदेशक श्री आनंद, अमर उजाला, नोएडा के वरिष्ठ पत्रकार श्री प्रभात मिश्रा सुमन एवं पलामू के वरिष्ठ पत्रकार श्री सतीश सुमन संबोधित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के पूर्वी सिंहभूम इकाई ने सर्दुल ऑटो वर्कर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, के प्रबंधक एवं कर्मचारियों से मिलकर समस्याओं को जाना

Thu Aug 26 , 2021
जमशेदपुर : युवा तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश प्रधान महासचिव प्रणव महतो एवं ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष बप्पा मजूमदार ने सर्दुल ऑटो वर्कर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, के प्रबंधक एवं कर्मचारियों से मिलकर समस्याओं को जाना, प्रणब महतो ने कहा सरदुल कंपनी बहुत पुरानी कंपनी है, समस्त […]

You May Like

फ़िल्मी खबर