जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति का प्रतिनिधि मंडल ने एसडीओ के साथ कि बैठक

269

जमशेदपुर : जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति का प्रतिनिधि मंडल ने अनुमंडल पदाधिकारी चंदन कुमार से मुलाकात कर वर्ष 2020 में इस कोरोना महामारी के बढ़ते हुए प्रकोप के बीच किस प्रकार दुर्गा पूजा को मनाया जाए इस संदर्भ में विचार विमर्श किया समिति ने पूजा समितियों को दिए गए अपने दिशा-निर्देशों से अनुमंडल पदाधिकारी को अवगत कराया जो कि इस प्रकार है:-

भारतीय सनातन धर्म की आवश्यकता एवं मौजूदा परिस्थितियों में कोरोना की कार्रवाई को देखते हुए अभी तक यह सुनिश्चित हुआ है कि मां दुर्गा की पूजा का कार्यक्रम छोटे स्तर पर धार्मिक भावनाओं को ख्याल में करते हुए भारतीय संस्कार एवं धर्म को जिंदा रखने के लिएकार्यक्रम वही की जाएगी जो समाज हित राज्य हित देश हित में होगा तथा जिला प्रशासन द्वारा निर्देशित हो
विभिन्न समितियों के द्वारा बैठक करने के पश्चात यह विचार हुआ है
१. किसी भी पूजा स्थल पर ढाकी बाजे का प्रयोग नहीं होगा
२.कोई भी कारीगर के द्वारा प्रसाद का भोग नहीं बनाया जाएगा
३. किसी भी पूजा स्थल पर आम जनता का थाली अथवा अन्य सामानों की पूजा नहीं लिया जाएगा
४. पुष्पांजलि की भी व्यवस्था पूजा समितियों को बदलनी होगी यानी फ्लैट वाले पांच पांच व्यक्ति के द्वारा ही संपन्न करेंगे
५. इस बार मां की मूर्ति का निर्माण पूजा स्थल पर कहीं भी नहीं होगा
६. किसी भी पूजा मैदान में मेले का आयोजन नहीं होगा
७. सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी छोटी मूर्ति लगभग 4 से 5 फीट की बनाकर ही पूजा करेंगे जिसे सिर्फ टैंपू से लाया जा सके तथा विसर्जन हो सके
८. किसी भी समिति के द्वारा पंडाल का निर्माण नहीं किया जाएगा छावनी अथवा टेंट तंबू लगाकर ही मां की पूजा की जाएगी।

इन सभी निर्देशों के पश्चात मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का पालन करते हुए मां दुर्गा की पूजा को संपन्न कराई जाएगी
इस पर अनुमंडल पदाधिकारी ने अपने मंतव्य को समिति के पदाधिकारियों से अवगत कराया उन्होंने समिति के द्वारा दिए गए निर्देशों की सराहना की तथा उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में किसी को भी यह ज्ञात नहीं है कि परिस्थिति क्या होने वाली है मौजूदा परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए लोगों के धार्मिक भावनाओं को एवं समिति के द्वारा दिए गए सुझाव पर विचार विमर्श करने के पश्चात प्रशासन के द्वारा भी बहुत ही जल्द ही गाइडलाइंस जारी की जाएगी
इस प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष आशुतोष सिंह सचिव अशोक सिन्हा सहसचिव शंभू मुखी एवं तत्येंद्र कुमार मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बारीनगर में गंदगी का अंबार, किया गया ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव

Mon Aug 17 , 2020
जमशेदपुर : बारीनगर में जहां जहां कचड़े और गंदगी जमा है इसी को देखते हुए झारखण्ड क्रिड़ा मोर्चा के जमशेदपुर नगर सचिव सैयद मुज़फ्फरुल हक़ के नेतृत्व में न्यूवोको विस्टस कारपोरेशन लिमिटेड के सौजन्या से गोविन्दपुर पंचायत प्रभारी प्रकाश दुबे द्वारा ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया गया । कोरोना की […]

You May Like

फ़िल्मी खबर