सिविल मेंटेनेंस कामगारों का हड़ताल सातवें दिन भी जारी रहा

4

जमशेदपुर : टेल्को जुस्को द्वारा टाटा मोटर्स सिविल मेंटेनेंस कर्मियों का हड़ताल आज सातवें दिन भी जारी रहा । आज मंगलवार की सुबह मजदूरों के आग्रह पर टाटा मोटर्स के जितने भी काम टेल्को टाउन में हो रहे थे उन सारे कामगारों ने अपने अपने काम को बंद कर दिया इसके बाद टाटा मोटर्स की ओर से जुस्को पर दबाव बनाया गया कि आप के चलते हमारा सारा काम डिस्टर्ब हो रहा है , और एक त्रिपक्षीय वार्ता टेल्को टाउन डिवीजन ऑफिस में आज आयोजित की गई जिसमें टाटा मोटर्स की ओर से श्री रजत सिंह , विशाल सिंह , जुस्को की ओर से बीपी शर्मा , अरविंद सिंह एवं मजदूरों की ओर से आनंद बिहारी दुबे , सामंतों कुमार , संजय घोष , अतुल गुप्ता एवं 5 मजदूरों ने भाग लिया ।

त्रिपक्षीय वार्ता में प्रबंधन को मजदूरों की सारी समस्याओं को आनंद बिहारी दुबे नें अवगत कराया और बताया कि जुस्को के द्वारा सरेआम सारे श्रम अधिनियम का उल्लंघन किया जा रहा है जैसे 35 साल से ऊपर काम करने वाले कामगारों को बिना सेटलमेंट दिए बैठाने की बात हो रही है तो वहीं दूसरी ओर जुस्को के द्वारा नियुक्त ठेकेदारों के द्वारा मजदूरों का पीएफ का पैसा तो काटा जा रहा है परंतु दिसम्बर महीने के बाद से आज तक जमा नहीं किया गया।
ठेकेदार के द्वारा 26 दिन काम करने पर किसी मजदूर का 14 दिन तो किसी का 18 दिन और ज्यादा से ज्यादा 20 दिन का पीएफ और ई एस आई जमा किया जा रहा है कई श्रमिकों को मिनिमम वेजेस भी नहीं दिया जाता तो वही लॉकडाउन के समय में भी सभी मजदूरों को पूरा वेतन का भुगतान नहीं किया गया मजदूरों के द्वारा सम्बन्धित जुस्को पदाधिकारियों को लगातार जानकारी देने के बावजूद जुस्को के द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई दुख और आश्चर्य इस बात का है कि प्रिंसिपल इमप्लायर होने के बाद भी टाटा मोटर्स प्रबंधन भी इस पर कुछ नहीं कर रहा है सारी बातों को सुनने के बाद जुस्को के पदाधिकारियों ने अपने उच्च पदाधिकारियों को जानकारी देने और सारी समस्याओं के समाधान हेतु 15 दिनों के अंदर कार्रवाई करने की बात कही साथ ही आंदोलन समाप्त कर काम प्रारंभ करने का आग्रह किया जिस पर आंदोलन के नेतृत्व कर रहे आनंद बिहारी दुबे ने साफ शब्दों में मना कर दिया और कहा कि यह सारी चीजें सारे लोगों की जानकारी में है मजदूरों ने लगातार इन अनियमितताओं की जानकारी जुस्को के पदाधिकारियों को दी है अगर समय पर कारवाई की गई होती तो आज हड़ताल का नौबत नहीं होता परंतु जुस्को के पदाधिकारी उल्टे मजदूरों को ही दबाने का प्रयास करते हैं जब तक इन समस्याओं का समाधान सुनिश्चित नहीं किया जायेगा तब तक हड़ताल जारी रहेगा उसके बाद इस सारी घटनाक्रम की जानकारी मजदूरों को दी गई मजदूरों ने अपने चट्टानी एकता के साथ नारे लगाए और यह प्रण लिया कि जुस्को का तानाशाही बर्दाश्त नहीं करेंगे समस्या का समाधान होने तक हमारा हड़ताल इसी तरह जारी रहेगा । कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री सामंतों कुमार चाईबासा प्रभारी अतुल गुप्ता उड़ान प्रवक्ता संजय घोष से जिला महासचिव पूर्वी सिंहभूम सहित ढाई सौ के आसपास मजदूर एवं सिविल मेंटेनेंस के सभी सुपरवाइजर मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

टेल्को में आई टेन गाड़ी में लगी आग, मौके पर पहुँच दमकल ने बुझाई आग

Wed Aug 5 , 2020
जमशेदपुर : जमशेदपुर टेल्को कॉलोनी प्लाजा मोड़ के पास पी एन के दुर्गा पूजा बेदी के पास एक तेज रफ्तार से आ रही आई टेन गाड़ी पलटी हो गई जिसमे आग लग गई ।लोगो ने गाड़ी के ग्लास तोड़ कर चालक को निकाला और इलाजक लिए टाटा मोटर्स अस्पताल भेज […]

You May Like

फ़िल्मी खबर