यास ” तूफान की आपदा : छोटा गोविंदपुर के पाँच पंचायतो के असुरक्षित ग्रामीणों को उनके चपेट में आने की आशंका में उन्हें गाँव से निकालकर तीन आपदा सेल्टर हाउस में लाया गया

816

जमशेदपुर: आज “यास ” तूफान की आपदा से छोटा गोविंदपुर के पाँच पंचायतो के असुरक्षित ग्रामीणों को उनके चपेट में आने की आशंका में उन्हें गाँव से निकालकर तीन आपदा सेल्टर हाउस में सुरक्षित तरीके से पंचायत प्रतिनिधियो एवं पुलिस प्रशासन ने मिलकर स्थानांतरित किया । जिसमे पूर्वी एवं उत्तरी पंचायत के पटेल स्कूल के बगल में स्थित पंचायत भवन में पूर्वी पंचायत के मुखिया संजय शाह, उपमुखिया अनिल सिंह की निगरानी में सनातनपुर गाँव के 37 ग्रामीण एवं उत्तरी पंचायत के सुन्दरहातु गाँव के 10 ग्रामीणो को मुखिया मेनका मुंडा एवं उपमुखिया की निगरानी में सुरक्षित स्थानांतरित कर शरण दिया गया। दक्षिण पंचायत के चम्पा बारदा एवं पंचायत समिति सदस्य गणेश गोप की निगरानी में बड़ा गोविंदपुर स्थित दयाल सिटी में झरना बस्ती के पचास ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानांतरित कर शरण दिया गया। पश्चिमी पंचायत के मुखिया सोनका सरदार एवं उप मुखिया फूल कुमारी के निगरानी में 12 ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानांतरित कर गिट्टी मशीन स्थित पंचायत भवन में सुरक्षित शरण दिया गया। दक्षिण मध्य पंचायत के 15 ग्रामीणों को मुखिया शिवलाल लोहरा के निगरानी में सुरक्षित स्थानांतरित कर सेरंगबेरा बस्ती स्थित स्कूल में शरण दिया गया। छोटा गोविंदपुर नागरिक पंचायत समिति के अध्यक्ष जम्मी भास्कर ने बताया कि पंचायत के सभी मुखियाओ के द्वारा अपने अपने क्षेत्र में शरण लिये सभी ग्रामीणों के लिये नास्ते में बिस्कुट, चनाचूर,पावरोटी एवं भोजन में चावल दाल सब्जी की व्यवस्था की गई है, जो 28 मई तक जारी रहेगी, उन्होंने कहा कि छोटा गोविंदपुर के नागरिकों को आपदा के समय किसी भी तरह की परेशानी होने पर वे अपने निकटतम पंचायत प्रतिनिधियों से संपर्क कर सहयोग ले सकते है। आपदा में छोटा गोविंदपुर के सुरक्षा के लिये उपमुखिया संघ अध्यक्ष शतवीर सिंह बग्गा, सिविल डिफेंस के जोनल वार्डेन रोहित कुमार,सिविल डिफेंस के प्रशिक्षित गोताखोर संतोष कुमार,झारखंड सरकार स्वास्थ्य विभाग के सर्विलांस सदस्य उदय कुमार,झारखंड सरकार स्वास्थ्य विभाग के डॉ सुजीत झा,वार्ड सदस्य शोभा मुंडा, वार्ड सदस्य गुडिया कुमारी एवं छोटा गोविंदपुर थाना के नेतृत्व में मुस्तैदी से सारे राहत कार्य युद्ध स्तर पर चलाये जा रहे है, जो की 28 मई तक जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

वैक्सीन की बर्बादी पर बिफ़री भाजपा ने झारखंड सरकार को घेरा, कुणाल षाड़ंगी ने कहा - 'नाच न जाने आंगन टेढ़ा'

Wed May 26 , 2021
वैक्सीन बर्बादी का राष्ट्रीय औसत 6.3% से छह गुणा अधिक बर्बादी अकेले झारखंड में – भाजपा कुणाल षाड़ंगी की नसीहत – केंद्र सरकार पर आरोप लगाने से अच्छा है कि संसाधनों का समुचित इस्तेमाल सीखे राज्य सरकार जमशेदपुर : एक तरफ जहां कोरोनो के खिलाफ जंग में कई राज्य केंद्र […]

You May Like

फ़िल्मी खबर