जमशेदपुर : टेल्को स्थित ,शिक्षा निकेतन स्कूल द्वारा ‘ विश्व योग दिवस’ मनाया गया। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती सुमिता डे एवं उप-प्राचार्या श्रीमती रजनी पांडे की अध्यक्षता में इस कार्यक्रम का आयोजन ऑनलाइन रखा गया। सर्वप्रथम प्राचार्या ने बच्चों को योग के महत्व से अवगत कराया एवं उन्होंने कहा कि योगासन के नित्य अभ्यास से शरीर के विभिन्न बीमारियों का निवारण होता है ।विद्यालय के बच्चों ने योग और प्राणायाम कर इस योग अभ्यास में भाग लिए। विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिकाओं ने भी इस योग दिवस में भाग लिए ।इस अवसर पर बच्चों में चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन ऑन-लाइन रखा गया ।जिसमें प्रथम स्थान पर अनन्या कुमारी 7Aकी छात्रा , द्वितीय स्थान पर जोशी कुमारी महतो 7c की छात्रा ,तृतीय स्थान पर देविका महतो 7c की छात्रा रही।
शिक्षा निकेतन स्कूल द्वारा ‘ विश्व योग दिवस’ मनाया गया
