ठंड से कांपते असहाय लोगों के लिए सामाजिक संस्था नाम्या स्माइल फाउंडेशन ने उठाया कदम, रात के अंधेरे में संस्था के सदस्यों के संग कुणाल षाड़ंगी ने सैकड़ो जरूरतमंद लोगों के बीच किया कंबल वितरण

जमशेदपुर। शहर में शीतलहर व सर्द हवाओं से कड़कती ठंड को देखते हुए मानगो चौक, बिस्टुपुर राम मंदिर, एमजीएम अस्पताल व रेलवे स्टेशन के आसपास सड़क के किनारे ठिठुरते सैकड़ों गरीब व असहाय लोगों के बीच नाम्या स्माइल फाउंडेशन के संस्थापक कुणाल षाडंगी ने कंबल वितरण किया। कुणाल षाड़ंगी ने संस्था के युवा सदस्यों के संग देर रात शहर के कई स्थानों पर सोये हुए लोगों के बीच जाकर कंबल वितरण किया। ठंड से कंपकंपा रहे लोगों को जब रात में अचानक कंबल मिली तो ये लोग काफी प्रसन्न हुए गये और संस्था के प्रति धन्यवाद करते हुए भावुक दिखे। नाम्या स्माइल फाउंडेशन के संस्थापक कुणाल षाड़ंगी ने बताया कि संस्था द्वारा गरीब जरूरतमंद और असहाय लोगों को सर्दी से बचाव के लिए कंबल वितरण किया गया है। कहा कि गरीबों व असहायों को मदद करने से सुकून मिलता है। बताया कि उन्होंने यह निश्चय किया कि जितना हो सके असहाय और जरूरतमंद लोगों को भीषण ठंड से से बचाने की कोशिश यूं ही जारी रहेगी। कहा कि नाम्या स्माईल फ़ाउंडेशन के द्वारा चलाए जा रहे ‘कंबल का संबल’ अभियान के तहत सार्वजनिक स्थलों पर जाकर खुले आसमान के नीचे रात बिताने को मजबूर जरूरतमंद असहायों के बीच गर्म कपड़े व कंबल का वितरण का कार्यक्रम अभी जारी है। यह कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा।
मौके पर नाम्या स्माइल फाउंडेशन के सदस्य विमल बैठा, सुदीप्तो दे राना, संदीप शर्मा बौबी, विजय सोय, राज मिश्रा, सतप्रीत सिंह, रोशन अग्रवाल, इंदर सिंह, अनुराग पात्रा, मयंक अग्रवाल, गर्व अग्रवाल, गोपी शर्मा, संतोक सिंह, अमन सिंह राजबीर भाटिया, गोल्डी सिंह समेत कई युवा उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गाेविदंपुर अन्ना चौक के पास पंचायत भवन के पास बस्ती में जाने वाली मुख्य सड़क के किनारे अतिक्रमण शुरू

Wed Dec 7 , 2022
जमशेदपुर । गाेविदंपुर अन्ना चौक के पास पंचायत भवन के पास बस्ती में जाने वाली मुख्य सड़क के किनारे अतिक्रमण शुरू है। इसी क्रम में सुंदरहातू (मुख्य सड़क से हुडको डैम जाने वाली सड़क के किनारे) अतिक्रमण हो रहा है। असमाजिक तत्वों द्वारा हुडको डैम वाली सड़क (बिजली विभाग के […]

You May Like

फ़िल्मी खबर