
जमशेदपुर । केरला पब्लिक स्कूल के सभागार में बुंगरखान मांगणियार और उनके संगीतकारों और नर्तकों की टीम द्वारा प्रस्तुत एक सुंदर संगीत कार्यक्रम रखा गया था। उन्होंने लोक गीत प्रस्तुत किए जो राजस्थान की भूमि के लिए स्वदेशी हैं। ‘बलम’ और ‘निंबूद’ जैसे प्रतिष्ठित स्वागत गीतों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। राजस्थानी डांसर्स ने फ्लोर पर ऐसा कमाल दिखाया कि लोग मंत्रमुग्ध हो गए। जिसमे निदेशक, श्री शरत चंद्रन, सहायक निदेशक श्रीमती शांता वैद्यनाथन, उद्यमी श्री अविनाश दुग्गर, स्पिक मैके के आयोजक- श्री रंजीत सिंह गबरी।बनघारखान मांगणियार और मंडली उपस्थित रहे।