
जमशेदपुर । डीएसपी के पद से रिटायर होने के बाद बीके चतुर्वेदी ने कहा कि मेरी पत्नी के हांथो से बना अंचार काफी स्वादिष्ट बनता है और लोग काफ़ी पसंद करते हैं। लोगो के डिमांड से एक अंचार का व्यापार हमने शुरू किया हूँ ।जिसका नाम घर का पीकल्स रखा गया हैं, लोग काफ़ी पसंद कर रहें हैं।