जमशेदपुर। विद्या भारती चिन्मय विद्यालय में 18 जनवरी और 19 जनवरी को स्कूल के मिनी स्टेडियम में कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा 5 तक के विद्यार्थियों के लिए वार्षिक खेल दिवस ‘स्पोर्टिंग स्पार्कल्स’ का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना व विद्यालय प्राचार्या श्रीमती मीना विल्खु द्वारा वार्षिक खेल दिवस के आरंभ की घोषणा के साथ हुआ। कक्षा 6 के छात्रों ने अन्तर्सदनीय मार्च पास्ट के साथ भव्य तरीके से अवसर की भावना में प्रवेश किया । दिवस विशेष का आकर्षण नन्हे छात्रों द्वारा ड्रिल का प्रदर्शन था। कक्षा 2 ने ‘टिप टोज़’ नृत्य के माध्यम से बेहतरीन प्रस्तुति दी । कक्षा तीन के छात्रों ने ‘स्वयं अपना रास्ता’ कार्यक्रम प्रदर्शित किया। कक्षा 4 और 5 के छात्रों द्वारा प्रस्तुत किया गए ‘द रिदमिक डिलाइट’, लयबद्ध एरोबिक ने सभी को मंत्रमुग्ध किया । विभिन्न प्रतियोगिताओं में सभी विजेता छात्रों को पदक और प्रमाण पत्र के साथ बधाई दी गई। प्रतियोगिता एक स्वस्थ खेल भावना से पूर्ण और उत्साहजनक थी। दिवस विशेष का समापन शांति पाठ के साथ हुआ।
प्राचार्या श्रीमती मीना विल्खु ने बच्चों के शारीरिक विकास के लिए विभिन्न प्रकार के खेलों की भूमिका को महत्त्वपूर्ण बताते हुए विजेता खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामनाएं दीं।
I blog often and I genuinely appreciate your information. This article has truly peaked my interest. I will take a note of your website and keep checking for new information about once per week. I opted in for your Feed as well.
http://forum.anime.org.ua/bbs/showthread.php?p=137080