जमशेदपुर :समाजिक सेवा संघ का प्रतिनिधिमंडल विधवाओं और सीनियर सिटीजनो का पेंशन पास होने के बावजूद नहीं मिलने के कारण डीसी कार्यालय में पेंशन विभाग के पदाधिकारी महफूज जी से मुलाकात किया,
मुलाकात कर कहा गया कि जमशेदपुर प्रखंड के 10 बिर्द्धो एवम् विधवाओं और जमशेदपुर जेएनएसी के बिरसा नगर के 30 पेंशनधारियोंऔर पोटका प्रखंड के लगभग 5 बिर्द्ध एवम् विधवाओं का पेंशन पास होने के बावजूद पहले से सूची जमा होने के बावजूद पेंशन नहीं मिलने के कारण सीनियर सिटीजन और विधवा लोग परेशान हैं, इन सबों का जल्द पेंशन चालू किया जाए,पेंशन विभाग के पदाधिकारी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पोटका प्रखंड के सभी पेंशन धारियों का पेंशन भिजवाया और जमशेदपुर ब्लॉक और जमशेदपुर जेएनएसी बिरसानगर के सभी 30 पेंशन धारियों को पेंशन भिजवाने का आश्वासन मिला, प्रतिनिधिमंडल में राजेश सामंत, भूपति सरदार,रजनी दास,सोनू श्रीवास्तव,छोटे सरदार आदि उपस्थित रहे।
:समाजिक सेवा संघ का प्रतिनिधिमंडल विधवाओं और सीनियर सिटीजनो का पेंशन पास होने के बावजूद नहीं मिलने के कारण डीसी कार्यालय में पेंशन विभाग के पदाधिकारी से की मुलाकात
