:समाजिक सेवा संघ का प्रतिनिधिमंडल विधवाओं और सीनियर सिटीजनो का पेंशन पास होने के बावजूद नहीं मिलने के कारण डीसी कार्यालय में पेंशन विभाग के पदाधिकारी से की मुलाकात

104

जमशेदपुर :समाजिक सेवा संघ का प्रतिनिधिमंडल विधवाओं और सीनियर सिटीजनो का पेंशन पास होने के बावजूद नहीं मिलने के कारण डीसी कार्यालय में पेंशन विभाग के पदाधिकारी महफूज जी से मुलाकात किया,
मुलाकात कर कहा गया कि जमशेदपुर प्रखंड के 10 बिर्द्धो एवम् विधवाओं और जमशेदपुर जेएनएसी के बिरसा नगर के 30 पेंशनधारियोंऔर पोटका प्रखंड के लगभग 5 बिर्द्ध एवम् विधवाओं का पेंशन पास होने के बावजूद पहले से सूची जमा होने के बावजूद पेंशन नहीं मिलने के कारण सीनियर सिटीजन और विधवा लोग परेशान हैं, इन सबों का जल्द पेंशन चालू किया जाए,पेंशन विभाग के पदाधिकारी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पोटका प्रखंड के सभी पेंशन धारियों का पेंशन भिजवाया और जमशेदपुर ब्लॉक और जमशेदपुर जेएनएसी बिरसानगर के सभी 30 पेंशन धारियों को पेंशन भिजवाने का आश्वासन मिला, प्रतिनिधिमंडल में राजेश सामंत, भूपति सरदार,रजनी दास,सोनू श्रीवास्तव,छोटे सरदार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विद्या भारती चिन्मया विद्यालय में मनाया गया संस्कृत उत्सव

Thu Aug 26 , 2021
:संस्कृत के उत्थान व संवर्धन हेतु विद्या भारती चिन्मया विद्यालय में प्रति वर्ष भांति इस वर्ष भी संस्कृत उत्सव मनाया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आज के परिपेक्ष में संस्कार का बोध व जीवन में जीवन का संचार करने हेतु संस्कृत के महत्व को दर्शाया था। कार्यक्रम में कक्षा छठी […]

You May Like