जमशेदपुर: झारखंड कैडर के आठ आइपीएस अधिकारियों को प्रोमोशन देने की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है। इसके तहत जमशेदपुर के वर्तमान एसएसपी डॉ एम तमिल वाणन को सीनियर सेल्कनश ग्रेड के तहत प्रोमोशन दिया गया है। इसके अलावा जमशेदपुर के पूर्व एसएसपी अनूप बिरथरे, सुनील भाष्कर, कंहैया एम पटेल को भी प्रोन्नति देने की प्रक्रिया को पूर्ण कर ली गयी है। इसके अलावा आइपीएस अनीस गुप्ता को भी सीनियर सेलेक्शन ग्रेड में प्रोमोशन दिया जा रहा है। इसके अलावा जमशेदपुर में एसएसपी रह चुके अखिलेश झा को आइजी में प्रोमोशन दिया जा रहा है, वे रांची के डीआइजी के पद पर कार्यरत है। अखिलेश झा 2003 बैच के आइपीएस ऑफिसर रहे है। जमशेदपुर के वर्तमान एसएसपी डॉ एम तमिल वाणन के सीनियर सेल्कशन ग्रेड में प्रोमोशन मिलने के बाद उनको डीआइजी के पद पर प्रोमोशन दिया जा सकेगा और पदस्थापन किया जा सकता है।
Next Post
जनसंघकाल के कार्यकर्ता भागीरथी दास के निधन पर पूर्व सीएम रघुवर दास ने जताया शोक, परिजनों से मिल बंधाया ढांढस
Tue Dec 22 , 2020
You May Like
-
3 years ago
गुड़िया मैदान में हुल दिवस पर श्रद्धांजलि दी