राज्य के बेहतर भविष्य के लिए निर्णायक संघर्ष का संकल्प ले आगे बढ़ रहा है आजसू – सहिस

19

जमशेदपुर :आज मंगलवार को आजसू के 35वें स्थापना दिवस को संकल्प दिवश के रूप में मनाया गया। जिसमें जमशेदपुर ब्लड बैंक में आजसू के 137 युवा साथी ने रक्तदान कर पार्टी के प्रति समर्पित हो संकल्प दिवष में भाग लिया है साथ ही जिला के हर प्रखंड हर मण्डल में पौधा रोपण कर राज्य में हो रहे आक्सीजन की कमी को पूरा करने का छोटा सा प्रयास किया है

उक्त अवसर पर पार्टी के प्रधान महासचिव ने कहा कि आजसू का निर्माण आज ही के दिन राज्य के बेहतर भविष्य ही नही बल्कि निर्णायक संघर्स के लिए इस प्रदेश में आजसू पार्टी का निर्माण हुआ और इस झारखण्ड प्रदेश के निर्माण के लिए जो लोग भी शहीद हुए है जिन्होंने अपने बलिदानी देकर अपने खून से इस राज्य का निर्माण किया है उन्हें नमन करते हुए श्रधांजलि अर्पित करता हूँ और पार्टी ने इस अवसर पर रक्त सँग्रह करने का निर्णय लिया है जिससे इस वैश्विक महामारी कोरोना में हुई रक्त की कमी को पूरा करने का कार्य करेगी साथ ही इस कोरोना के कालखण्ड में जिनके परिवार ने अपना सदस्य खोया है उनके प्रति पार्टी अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए उनके लिए सहायता सेवा के रूप में कार्य करेगी।

पार्टी के जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा कि वर्तमान आवश्यकता और हालात को देखते हुए दूसरे लहर में ऑक्सीजन की कमी और उनके आवश्यकताओं इस जिला ही नही बल्कि पूरे प्रदेश ने झेला है,उन आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए जिले में हर प्रखंड और सभी मण्डल के सभी इकाई के सारे कार्यकर्ता पौधा रोपण का कार्य करेंगे जो एक हफ्ते तक चलेगा।
पार्टी के केंद्रीय सचिव चन्द्रगुप्त सिंह ने सभी युवाओ को हिम्मत बढ़ाते हुए इस कोरोना जैसे महामारी में जिस तरह से रक्तदान कर रहे है इससे यह प्रतीत होता ही कि इस शहर में कभी भी रक्त की कमी नही होने देंगे बल्कि इस शहर से दूसरे शहर में भी रक्त की कमी को पूरा करने का कार्य करेगी युवाओ के जज्बे और पार्टी के निर्णय की सराहना करते हुए स्थापना दिवष पर रक्तदान कर जो पुनीत कार्य किया है ।
रक्तदान शिविर में कुल 137 यूनिट रक्त सँग्रह हुआ है।
रक्तदान करने में मुख्य रूप से पार्टी के प्रधान महासचिव श्री रामचन्द्र सहिस ,कन्हैया सिंह,मुन्ना सिंह ब्रजेश ,अप्पू तिवारी,प्रकाश विश्वकर्मा,अभिषेक साहू,आशीष कुमार,परवीन प्रसाद,शंकर महतो,कुंदन सिंह,बबलू गोप,सविनय सिंह,फिरोज आलम,नवीन महतो,विश्वनाथ महतो,स्वरूप मल्लिक,अरूप मल्लिक,गोपाल मार्डी,शैलेश कुमार,मृत्युंजय प्रताप सिंह, श्याम कृष्ण महतो, समेत अन्य ने रक्तदान किया ,
इस मौके पर आजसू के प्रधान महासचिव रामचन्द्र सहिस,चन्द्रगुप्त सिंह,बुल्लू रानी सिंह सरदार,कन्हैया सिंह,आजसू व्यवसायिक मंच के प्रदेश संयोजक दीपक अग्रवाल,मुन्ना सिंह ब्रजेश ,श्याम कृष्ण महतो,संजय सिंह,अप्पू तिवारी,चन्द्रेश्वर पांडेय,हेमन्त पाठक,संजय मालाकार,सन्तोष सिंह,बबलू महतो,समेत अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आंध्र भक्त श्री राम मन्दिरम में चल रहे ब्रह्मोत्सवम :नित्यकटला पूजा किया गया

Tue Jun 22 , 2021
जमशेदपुर :आज मंगलवार को जमशेदपुर बिस्टुपुर स्थित आंध्र भक्त श्री राम मन्दिरम में चल रहे ब्रह्मोत्सवम के पाँचवे दिन सुबह 7 बजे पंडित श्री कोंडामचारुलु जी ,पंडित श्री संतोष जी एवं पंडित श्री शेषाद्रि जी के द्वारा नित्यकटला पूजा किया गया एवं सुबह 8 बजे दूध, दही, शुद्ध घी ,शुद्ध […]

You May Like

फ़िल्मी खबर