जमशेदपुर : मास्टर एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के झारखंड राज्य संगठन (इकाई )द्वारा आज खेल नगरी जमशेदपुर के साक्ची आमबागान स्थित सभा गृह में, आगामी दिसंबर माह के तीसरे सप्ताह में आयोजित होने जा रहे” राज्य स्तरीय मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता” को सफल बनाने हेतु संगठन के चेयरमैन पूर्व अंतरराष्ट्रीय पोल वॉल्टर गुरुदेव सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के प्रारंभ में दिवंगत खिलाड़ियों की आत्मा की शांति हेतु 1 मिनट के मौन के उपरांत बैठक की कार्यवाही प्रारंभ हुई।इस बैठक में आयोजन की सफलता हेतु विचार विमर्श किया गया ।बैठक में काफी संख्या में उपस्थित मास्टर एथलीटों ने भाग लेते हुए अपने अपने विचार रखा । इस बैठक में राज्य स्तरीय संगठन के महासचिव एवं अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता एथलीट एस के तोमर ने बैठक के दौरान प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए बताया यह प्रतियोगिता पुरुष वर्ग के 35 से 49 आयु वर्ग, 50 से 59 आयु वर्ग , 60 से 69 आयु वर्ग एवं 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के कुल 4 वर्गों में( पुरुषों के लिए) 100 मीटर, 400 मीटर , 1500 मीटर की दौड़, गोला फेंक ,चक्का फेंक , भाला फेंक और 3 किलोमीटर पैदल चाल की स्पर्धा रखी गई है ,जबकि महिलाओं के लिए 35 से 50 आयु वर्ग एवं 50 से अधिक आयु वर्ग के लिए एक 100 मीटर 400 मीटर लंबी कूद गोला फेंक और 1 किलोमीटर पैदल चाल की प्रतियोगिता रखी गई है2 आयु वर्ग मैं प्रतियोगिता के एक 100 मीटर, 400 मीटर ,15 00 मीटर दौड़, गोला फेंक , चक्का फेंक, भाला फेंक के अलावा 3 किलोमीटर पैदल चाल प्रतियोगिताओं का आयोजन सुनिश्चित किया गया है ।इसके अतिरिक्त 17 वर्ष से 20 वर्ष की आयु वर्ग एवं 21 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए एक 100 मीटर, लंबी कूद और गोला फेंक की स्पर्धा विशेष रुप से प्रतियोगिता में सम्मिलित किया गया है ।विशेष जानकारी एथलीटों के ऑनलाइन निबंधन के लिए आयोजन समिति के महासचिव एसके तोमर के मोबाइल संख्या 9234 275 251पर संपर्क किया जा सकता है। इस बैठक को सफल बनाने के लिए संस्था के झारखंड के अध्यक्ष एवं अंतरराष्ट्रीय मास्टर पदक विजेता एथलीट रांची से लक्ष्मण उपाध्याय, कोषाध्यक्ष जमशेदपुर के मास्टर एथलीट एम एल चटर्जी ,उपाध्यक्ष मास्टर एथलीट सियार जगन , वरीय संयुक्त सचिव टाटा स्टील के मास्टर एथलीट मुकेश कुमार , संयुक्त सचिव रांची के मास्टर एथलीट एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शिव के दत्ता, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी वीर धन मरांडी, लोहरदगा के अंतरराष्ट्रीय मास्टर अथिलीट एवं कार्यकारी सदस्य हुसैन हुसैनी लोहरा ,अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी साबू जोसेफ ,जिला खेल संयोजक एस के शर्मा, महिला मास्टर एथलीट कार्यकारी सदस्य कुमारी कविता ,इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय अथलीट एस के तिर्की ,जगतपाल मींज , एल एम महान्था ,गोपी राव, एन सी देव ,जे बेहरा, राधेश्याम सिंह ,कमलेश कुमार सिंह, नितिन कुमार, पिनाकी मंडल का विशेष योगदान रहा। संस्था के अध्यक्ष लक्ष्मण उपाध्याय ने कहा जमशेदपुर खेल नगरी है राज्य स्तरीय बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया था मास्टर एथलीट प्रतियोगिताओं के लिए जमशेदपुर सर्वाधिक बेहतर है मास्टर एथलीटों के लिए जमशेदपुर सबसे पसंदीदा स्थान है खिलाड़ियों में विशेष उत्साह है उम्मीद की जाती है झारखंड के अधिकांश जिला के मास्टर एथलीट इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इसलिए यह प्रतियोगिता यहां आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता के उपरांत सफल प्रतिभागियों को आयोजन समिति के द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा ,साथ ही प्रतियोगिता के उपरांत चयनित मास्टर एथलीटों की टीम राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे। कार्यक्रम का संचालन एस के शर्मा ने किया ,धन्यवाद ज्ञापन एस के तोमर ने दिया।