जमशेदपुर : जुस्को के द्वारा टेल्को कॉलोनी में सिविल मेंटेनेंस करने वाले कामगार जो पिछले 30 – 35 वर्षों से लगातार कार्य कर रहे हैं अपने विभिन्न मांगों को लेकर पिछले 3 दिनों से हड़ताल पर बैठे हैं इस दौरान अभी तक टेल्को में काम करनेवाली ठेका कंपनी जुस्को के किसी भी वरीय पदाधिकारी ने इन ठेका मजदूरों से इनका नेतृत्व कर रहे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आनंद बिहारी दुबे से संपर्क / वार्ता नहीं किया इसे लेकर मजदूरों में काफी आक्रोश व्याप्त है ध्यान रहे कि अपने विभिन्न मांगों को लेकर विगत 3 दिनों से मजदूर हड़ताल पर हैं आज मजदूरों ने टेल्को के अंतर्गत जुस्को के द्वारा कराये जा रहे अन्य ठेका कार्यों में कार्यरत सभी मजदूरों से संपर्क कर उन्हें भी इस आंदोलन में सहयोग करने का आग्रह किया है ।
इस आग्रह पर सारे मजदूर एकमुश्त होकर सहयोग करने हेतु अपनी सहमति दी है , सारे मजदूरों का कहना है यदि जुस्को प्रबंधन अपने तानाशाही रवैया से पीछे नहीं हटता तो हम सारे लोग अपना अपना काम बंद करेंगे इस दौरान आज वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आनंद बिहारी दुबे मजदूरों को संबोधित करते हुए कहा की टाटा मोटर्स प्रबंधन प्रिंसिपल एंपलॉयर है और यह प्रिंसिपल एंपलॉयर की रिस्पांसिबिलिटी बनती है कि यह सुनिश्चित कराएं कि उनके अंतर्गत कार्य कर रही ठीका कंपनियां अपने मजदूरों का सही मानदेय और सभी सुविधाएं उपलब्ध करा रही हैं संग संग सारे मजदूर अधिनियम का पालन हो रहा है परंतु टाटा मोटर्स प्रबंधन के आंख के नीचे यह सारी घटनाएं घट रही हैं और टाटा मोटर्स प्रबंधन मौन है यदि टाटा मोटर्स प्रबंधन का कोई पदाधिकारी हमारी बातों को सुन रहा है तो वह इस पर पहल करें और इन मजदूरों की जायज़ मांगों को पूरा कराने पर जुस्को पर दबाव बनाएं इससे पहले कि यह आंदोलन बड़ा रूप धारण करें या उग्र आंदोलन को अग्रसर हो टाटा मोटर्स एवं जुस्को प्रबंधन इसका समाधान खोजें अन्यथा इससे हो रही सारी समस्याओं की जिम्मेवारी प्रबंधन की होगी ध्यान रहे कि इस करोना महामारी में मजदूर हड़ताल करने को बाध्य है जहां एक और टाटा कंपनी मजदूरों को घर बैठे तनख्वाह देने की बात कर रही है , उनको सारी नागरिक सुविधाएं मुहैया कराने की बात कर रही हैं वहीं दूसरी ओर जुस्को के द्वारा इस तरीके का शोषण मजदूरों पर किया जा है यह टाटा कंपनी के एथिक्स के भी खिलाफ है । पूरे आंदोलन में मजदूरों के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कठोरता के साथ किया जा रहा है । कार्यक्रम में 224 मजदूरों के अलावा ठेका कंपनी में कार्यरत सभी सुपरवाइजर एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता चाईबासा के प्रभारी सामंतों कुमारजी , कोल्हान कांग्रेस के प्रवक्ता अतुल गुप्ताजी, जिला कांग्रेस के महामंत्री संजय घोषजी , सुशील घोषजी , मनोज कांत भट्टजी , धीरज कुमारजी अभिनीत सिंहजी , कृष्णा साहजी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।