नवोदय विद्यालय में चयनित विद्यार्थियों को विधायक ने सम्मानित किया

158

जमशेदपुर/ पोटका : बोड़ाम प्रखंड के मोहनपुर गांव में आज रविवार को टैलेंट सर्च एकेडमी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में चयनित (टैलेंट सर्च एकेडमी द्वारा निःशुल्क कोचिंग सेंटर से) पटमदा-बोड़ाम के सभी 12 छात्र-छात्राओं को विधायक द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया गया , विधायक मंगल कालिंदी ने आगामी वर्ष की परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे 15 छात्र-छात्राओं को किताब देते हुए ठीक से पढ़ाई करने की सलाह दी ओर गुरू पूर्णिमा के मौके पर कोचिंग सेंटर में सेवा देने वाले शिक्षकों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया एवं उनका आशीर्वाद प्राप्त किये । कार्यक्रम का संचालन एकेडमी के सदस्य पंचानन महतो ने किया। इस मौके पर शिक्षक संतोष कुमार महतो, दीपक कुमार महतो, उदय गोप, दीपक रंजीत, सुभाष कर्मकार, कालीपद महतो, विश्वामित्र दास, सोनू महतो, दिलीप महतो व विश्वनाथ आदि उपस्थित थे। जबकि टैलेंट सर्च एकेडमी की ओर से सदस्य संतोष कुमार महतो ने विधायक को डायरी और कलम देकर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सरयू राय ने सारंडा में अवैध खनन का लगाया आरोप, सीएम को दी जांच की चुनौती

Sun Jul 5 , 2020
रांची : पूर्व खाद्य मंत्री और वर्तमान विधायक सरयू राय ने एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि सारंडा में एक कंपनी ने अवैध रूप से लौह अयस्‍क का खनन किया था। यह सब त‍ब के खान सचिव और खान मंत्री की जानकारी में हो रहा था। लेकिन इस […]
सरयू राय ॑- हेमंत सोरेन

You May Like

फ़िल्मी खबर