राज्य मुक्केबाजी प्रतियोगिता के पदक विजेताओं को आनंद बिहारी दुबे ने किया सम्मानित

7

जमशेदपुर:राज्य मुक्केबाजी प्रतियोगिता के पदक विजेताओं को आनंद बिहारी दुबे ने किया सम्मानित ।
जिला के जूनियर और सब जूनियर मुक्केबाजों को जिन्होंने राज्य प्रतियोगिता में पदक पाया है ।आनंद बिहारी दुबे के द्वारा सम्मानित किया गया साथ ही साथ ओलंपियन अनु लकड़ा , एशियाड मेडलिस्ट बिरजू शाहजी पूर्व कोच श्री पीसी स्वामीजी , बिरसा बॉक्सिंग सेंटर के संस्थापक ई लकड़ा एवं कोच वेनशन स्मीथ को भी सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर पीसी स्वामी की आंख से आंसू निकल आए और उन्होंने बताया कि 11 वर्षों बाद जिला मुक्केबाजी और मुक्केबाजों का सम्मान देखकर मेरी आंखें भर आई । दुबे ने सभी खिलाड़ियों और कोचों को यह विश्वास दिलाया कि आने वाली सभी प्रतियोगिताओं में पूर्वी सिंहभूम के मुक्केबाज अच्छा प्रदर्शन करेंगे और वह उनका उत्साहवर्धन करते रहेंगे उन्होंने दृढ़ संकल्प होकर यह निर्णय लिया कि जो भी लोग इतने लंबे समय तक पूर्वी सिंहभूम मुक्केबाजी जो कि राज्य का गौरव रहा है को गर्त में पहुंचाया है वह कतई क्षमा के प्राप्त नहीं है इतिहास उन्हें कभी माफ नहीं करेगा । इस अवसर पर जिन खिलाड़ियों ने पदक प्राप्त किया है उनमें 44 से 46 किलो रवि कुमार गोल्ड । 46 से 48 किलो पिंटू मुखर्जी गोल्ड ।48 से 50 किलो साहिल कुमार ठाकुर गोल्ड।50 से 52 किलो समीर सिंह सिल्वर।54 से 57 सूरज राणा सिल्वर। 63 से 66 किलो विवेक महतो गोल्ड । सब जूनियर लड़को हेतु
मोहम्मद अरशद अन्सारी – सिल्वर मोहम्मद सफीक अंसारी – ब्रांज
रूद्र मुखर्जी – सिल्वर । मोहम्मद असगर अंसारी – ब्रांज ।
सब जूनियर गर्ल्स :- 32 से 34 किलो सरस्वती लोहार गोल्ड ।36 से 38 किलो पलक कुमारी गोल्ड ।52 से 54 किलो विशु लोहरा गोल्ड। 34 से 36 किलो सृष्टि कुमारी ब्रांज । 40 से 42 किलो प्रकृति कुमारी सिल्वर । सब जूनियर बॉयज :-33 से 35 किलो साहिल तंतुबाई ब्रांज । 37 से 40 किलो राम सोए गोल्ड ।40 से 43 किलो देव गोराई ब्रांज । 43 से 46 किलोग्राम प्रनय गोप ब्रांज । इस अवसर पर सर्वश्री ई लकरा ,पीसी स्वामी ,अनू लकड़ा ,बिरजू साह, सीबी नायक , विपुल कुमार , गुरुपदो गोराई ,वेल्सन स्मीथ , सूरज साह, कार्तिक महतो अमित , पंकज सिन्हा ,शैलेश वर्मा, मंगल पाल ,मनोज पांडे ,डेविड नाथन एस रब्बानी , सुनीता पाल ,लाल्टू गोराई , चार्लस स्मिथ ,रोशन कोच , सुखलाल सोय , विजय बोदरा ,राजेश नायक विनोद सिंह ,नवीन कुमार ,सामंतों कुमार सहित कई कोच और बहुत सारे मुक्केबाज शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विद्या भारती चिन्मया विद्यालय टेल्को में भारत स्काउट एंड गाइड शुरू करने के लिए बैठक

Tue Apr 6 , 2021
जमशेदपुर : आज मंगलवार को विद्या भारती चिन्मया विद्यालय टेल्को में भारत स्काउट एंड गाइड प्रारंभ करने हेतु एवं बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए स्काउटिंग जरूरी है। इस विषय को लेकर जिला संगठन आयुक्त नरेश कुमार जिला प्रशिक्षण आयुक्त ब्रह्म अजीत कौर एवं नीरज शुक्ला ने स्काउटिंग की वर्तमान […]

You May Like

फ़िल्मी खबर