जमशेदपुर: सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर छठ घाट छठ व्रत धारियों के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुका है।यहां की साफ सफाई और सुंदरता का एक अलग ही शहर में पहचान बन चुका है। इस घाट की जो विद्युत सज्जा होती है, वह लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है. यहां की विद्युत सज्जा देखने लायक होती है। इस घाट का महत्व इस लिए बढ़ जाता है क्योंकि यहां सूर्य मंदिर बना हुआ है।इस घाट पर सीसी टीवी के साथ साथ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया जाता है। छठ व्रत धारियों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े, मास्क से लेकर सोसल डिस्टेंसिंग और सेनेटाइजर की व्यवस्था इस बार की जाएगी। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इसका जीर्णोद्धार किया गया था ,इसके बाद से ही यहां छठ पर्व में व्रत धारियों की भीड़ उमड़ने लगी. सूर्य मंदिर छठ घाट में खुद पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास अपने परिवार के साथ छठ व्रती को अर्घ्य दिलाते हैं. वहीं इस बार यहां क्षेत्र के विधायक सरयू राय भी अपनी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ उपस्थित रहेंगे। सिदगोड़ा का सूर्य धाम पूरी तरह से सज धज कर तैयार है। कल शाम यहां छठ व्रति आस्ताचलगामी भगवान भाषकर को अर्घ्य देंगे,और दुसरे दीन उदयमान सूर्य को अर्घ्य देकर 36 घंटे का व्रत का समापन करेंगे।