जमशेदपुर: अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के जिला अध्यक्ष राकेश साहू के नेतृत्व मे साकची गांधी घाट में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधा रोपण किया गया। इस अवसर पर राकेश साहू ने कहा कि देश में कोरोना काल में ऑक्सीजन के जो किल्लत हुई थी वही किलत अब दोबारा ना हो इस उद्देश्य के साथ सबको पौधारोपण करने और उसकी देखभाल करने की जरूरत हेैं। कहा कि आज हम पर्यावरण की रक्षा नहीं करेंगे तो इसके दुष्परिणाम आने वाले समय मे बहुत घातक होंगे।
इस अवसर पर मौजूद जिला कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार, उपाध्यक्ष पप्पू साव, जिला सचिव दीपक गुप्ता एवं राजेश प्रसाद आदि ने मिलकर बरसात में 1000 पौधे पूरा जिला में लगाने का संकल्प लिया गया। इस प्रकार का कार्यक्रम लगातार किया जाएगा ताकि वृक्ष लगाने की सार्थकता सिद्ध होगी।
तैलिक साहू महासभा ने बरसात में 1000 पौधे लगाने का लिया संकल्प
