तस्वीरों में संस्थापक दिवस समारोह

160

जमशेदपुर । जमशेद जी नौसरवान जी टाटा ने टाटा समूह की नींव रखी। देश में इस्पात उद्योग की शुरूआत की। उस संस्थापक की स्मृति में टाटा स्टील प्रत्येक वर्ष तीन मार्च को संस्थापक दिवस का आयोजन करती है। इस अवसर पर जुबली पार्क सहित शहर के विभिन्न पार्कों और चौक-चौराहों को रंग-बिरंगी लाइटों से आकर्षक रूप से सजाया जाता है। जमशेदपुर शहर में आज भी यह परंपरा बरकरार है। टाटा समूह की स्थापना इसी जमशेदपुर शहर से हुई थी इसलिए इस आयोजन में टाटा समूह के चेयरमैन, बोर्ड ऑफ मेंबर्स के सदस्य सहित देश-विदेश के अधिकारी इस आयोजन में आते हैं। रतन टाटा और एन चंद्रशेखरन आज के कार्यक्रम में समारोह के गवाह बने।

जमशेदजी नौसरवानजी को पुष्प अर्पित करते रतन टाटा।
जमशेदजी  को पुष्प अर्पित करते चाणक्य चौधरी ।
नवल टाटा हाॅकी एकेडमी में रतन टाटा, टीवी नरेंद्रन व एन चंद्रशेखरन।
जुबिली पार्क में लाइट का उद्धाटन करते रतन टाटा व एन चंद्रशेखरन।
सोनारी एयरपोर्ट पर टाटा के विमान से उतरते रतन टाटा।
तार कंपनी परिसर में ग्रापीती का उद्धाटन करने पहुंचे रतन टाटा व एन चंद्रशेखरन।
टाटा स्टील के मुख्य द्व्रार पर बना नया गेट।
नवल टाटा हाॅकी एकेडमी का हाॅस्टल।
दोराबजी पार्क में के नए रुप का उद्धाटन करने पहुंचे रतन टाटा, एन चंद्रशेखरन।
जुबिली पार्क में लाइट का विहंगम दृश्य। 

जमशेदजी नौसरनवानजी टाटा जुबिली पार्क में ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

संस्थापक दिवस के मौके पर रतन टाटा, एन चंद्रशेखरन और टीवी नरेंद्रन समेत हजारों लोगों ने जमशेद जी को दी श्रद्धांजलि, कार्यक्रम तस्वीरों के आईने में

Wed Mar 3 , 2021

You May Like