जमशेदपुर । जमशेद जी नौसरवान जी टाटा ने टाटा समूह की नींव रखी। देश में इस्पात उद्योग की शुरूआत की। उस संस्थापक की स्मृति में टाटा स्टील प्रत्येक वर्ष तीन मार्च को संस्थापक दिवस का आयोजन करती है। इस अवसर पर जुबली पार्क सहित शहर के विभिन्न पार्कों और चौक-चौराहों को रंग-बिरंगी लाइटों से आकर्षक रूप से सजाया जाता है। जमशेदपुर शहर में आज भी यह परंपरा बरकरार है। टाटा समूह की स्थापना इसी जमशेदपुर शहर से हुई थी इसलिए इस आयोजन में टाटा समूह के चेयरमैन, बोर्ड ऑफ मेंबर्स के सदस्य सहित देश-विदेश के अधिकारी इस आयोजन में आते हैं। रतन टाटा और एन चंद्रशेखरन आज के कार्यक्रम में समारोह के गवाह बने।













जमशेदजी नौसरनवानजी टाटा जुबिली पार्क में ।